गंगा पुष्कर महोत्सव में एनडीआरएफ की टीमें तैनात; चिकित्सा शिविर लगाकर दे रहे प्राथमिक उपचार

वाराणसी में गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव शुरू हो गया है जिसमें दक्षिण भारत से श्रद्धालु गंगा जी में स्नान एवं पूजन आदि के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं। जिनकी सुरक्षा में एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में गंगा घाटों पर तैनात की गई है।

गंगा पुष्कर महोत्सव में एनडीआरएफ की टीमें तैनात; चिकित्सा शिविर लगाकर दे रहे प्राथमिक उपचार

तेलगु भाषी एनडीआरएफ बचावकर्मी दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं की कर रहे सहायता

वाराणसी में गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव शुरू हो गया है जिसमें दक्षिण भारत से श्रद्धालु गंगा जी में स्नान एवं पूजन आदि के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं। जिनकी सुरक्षा में एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में गंगा घाटों पर तैनात की गई है। 

इसके साथ श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा तेलुगू भाषा के माध्यम से घाटों पर स्नान एवं अन्य गतिविधियों के लिए आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष से निर्देश दिए जा रहे हैं।


एनडीआरएफ टीमें मोटर बोट, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और सौ से अधिक बचाव कर्मियों के साथ गंगा घाटों पर तैनात है और पेट्रोलिंग कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्नान के लिए तेलगु में निर्देशित भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर  चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है जिसमें लोगों की सहायता के लिए एनडीआरएफ के डॉक्टर अपनी मेडिकल टीम के साथ लोगों को निःशुल्क उपचार एवं दवा उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके अतरिक्त जीवन संजीवनी 'वॉटर एंबुलेंस' भी गंगा नदी व घाटों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए मौजूद है।

शनिवार को आंध्र प्रदेश से आई एक 60 वर्षीय महिला श्रद्धालु का राजघाट पर सीढ़ियों से उतरते समय पैर फिसल गया और फ्रैक्चर हो गया। एनडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायल को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत स्थानीय अस्पताल के लिए भेज दिया। उनके परिवार जनों ने टीम की इस त्वरित सहायता के लिए आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow