"नमामि गंगे ने की दशाश्वमेध घाट पर सफाईगंगा तलहटी में श्रमदान कर किया जागरूक"
varanasi गुरुवार को नमामि गंगे, गंगा विचार मंच के तत्वावधान गंगा निर्मलीकरण हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया।संस्था के सदस्यों ने राजेंद्र प्रसाद से दशाश्वमेध घाट तक साफ-सफाई की।गंगा तलहटी में उतरकर घण्टों तक चले श्रमदान में कई किलों कचड़े गंगा के आंचल से बाहर किये गयें।
varanasi गुरुवार को नमामि गंगे, गंगा विचार मंच के तत्वावधान गंगा निर्मलीकरण हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया।संस्था के सदस्यों ने राजेंद्र प्रसाद से दशाश्वमेध घाट तक साफ-सफाई की
।गंगा तलहटी में उतरकर घण्टों तक चले श्रमदान में कई किलों कचड़े गंगा के आंचल से बाहर किये गयें।तदुपरांत स्नानार्थियों को साबुन-शैम्पू लगाकर स्नान करने से मना किया गया।
महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि प्रत्येक दिन काशी के तीन घाटों पर क्रमशः स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान हर वह जतन किये जा रहें है, जिनसे माँ गंगा की धारा को निर्मल बनाये रखा जा सकें।अब तक करीब 40 से ज्यादा घाटों पर यह अभियान चल चुका हैं।इसी प्रकार से निरंतर आगे बढ़ते हुए अस्सी घाट तक अभियान चलाया जाएगा।
अभियान में मुख्य रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रेनू जायसवाल, शिवांगी पांडेय, प्रियंका गुप्ता, जय विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, संजय गुप्ता उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?