डालिम्स सनबीम में 'नमस्ते काशी' ''वार्षिकोत्सव' काशी की कला और संस्कृति

वाराणसी, डालिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड हॉस्टल, रोहनिया वाराणसी ने वार्षिकोत्सव 'नमस्ते काशी-2023 दिनांक 23-12-2023 दिन शनिवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हर्षोल्लास के साथ मनाया।

डालिम्स सनबीम में 'नमस्ते काशी' ''वार्षिकोत्सव' काशी की कला और संस्कृति

रोहित सेठ 

 वाराणसी, डालिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड हॉस्टल, रोहनिया वाराणसी ने वार्षिकोत्सव 'नमस्ते काशी-2023 दिनांक 23-12-2023 दिन शनिवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हर्षोल्लास के साथ मनाया।

समारोह का उ‌द्घाटन ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाबा मघोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशिक श्री माहिर मघोक, अतिरिक्त निर्देशिका श्री फिजा मधोक एवं अलीशा मधोक वालिया एवं मुख्य अतिथि किराना घराना से संबंधित पद्द्मविभूषण पं० छन्नूलाल मिश्र जी, श्री पार्थ प्रतिम भट्टाचार्य [निदेशक कानून और न्याय मंत्रालय ] ने सामूहिक रूप से संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक ने आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अतिथियों के आगमन से हम अपने आप को धन्य समझते हैं। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि विद्यालय द्वारा प्रस्तुत संदेशपूर्ण ये कार्यक्रम जन-जन में अवश्य नव-चेतना का संचार करेगा। इसी क्रम में संस्था की अतिरिक्त निदेशिका श्रीमती अलीशा मधोक वालिया एवं अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेड-व्याय और हेड-गर्ल ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार। वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow