भारत विकास परिषद् "श्रद्धा" शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प समूह गान प्रतियोगिता हुआ आयोजित
वाराणसी ;- आज दिनांक 17/08/2023 दिन बृहस्पतिवार सुबह 11:00 बजे से सिद्धगिरी स्थित मुकुलारण्यम स्कूल बाग पर आयोजित किया गया।सर्वप्रथम माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी दायित्वधारियों, अध्यापिकाओ व प्रधानाचार्य जी ने पुष्पांजलि अर्पित की। सभी आम जनो, शाखा सदस्यों व दायित्वधारियों के बीच राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् करा कर कार्यक्रम की विधिवत सुरुआत की गई, अध्यक्ष भैया संजीव सिंह जी ने विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी दायित्वधारियों आम जनो का स्वागत किया व उध्बोधन दिया।प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय समूहगान कितने चरणों मे होगा व सभी प्रतिभागियों को अपना श्रेष्ठ देने के लिए बधाई दी।वाराणासी जिला समन्वयक वरिष्ठ श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव जी ने भारत विकास परिषद् के उद्देश्यों व कार्यो से परिचय कराया।
भारत विकास परिषद् "श्रद्धा" शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प समूह गान प्रतियोगिता हुआ आयोजित वाराणसी ;- आज दिनांक 17/08/2023 दिन बृहस्पतिवार सुबह 11:00 बजे से सिद्धगिरी स्थित मुकुलारण्यम स्कूल बाग पर आयोजित किया गया।सर्वप्रथम माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी दायित्वधारियों, अध्यापिकाओ व प्रधानाचार्य जी ने पुष्पांजलि अर्पित की। सभी आम जनो, शाखा सदस्यों व दायित्वधारियों के बीच राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् करा कर कार्यक्रम की विधिवत सुरुआत की गई, अध्यक्ष भैया संजीव सिंह जी ने विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी दायित्वधारियों आम जनो का स्वागत किया व उध्बोधन दिया।प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय समूहगान कितने चरणों मे होगा व सभी प्रतिभागियों को अपना श्रेष्ठ देने के लिए बधाई दी।वाराणासी जिला समन्वयक वरिष्ठ श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव जी ने भारत विकास परिषद् के उद्देश्यों व कार्यो से परिचय कराया। पूर्व अध्यक्षा भाभी विनीता श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को अपने आशीष वचनों से उत्साहित किया व आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूलों को शुभकामनाएं दी,प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख स्वास्थ्य भैया विवेक तिवारी जी ने भी सभी बच्चों को अपना आशीष वचनो से उत्साहित किया, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समूहगान श्री राजेश सोनी जी ने सभी प्रतिभागियों को समूह गान के सभी नियमों से परिचय कराया व राष्ट्र समर्पित गीत गा कर कार्यक्रम आरम्भ कराया।
*समूह गान दो चरणों में कराया गया प्रथम हिन्दी गायन व दृतीय संस्कृत गायन,टीम (A) के रूप में सुधाकर महिला इण्टर कॉलेज पाण्डेय पुर, टीम (B) के रूप में मुकुलारण्यम इण्टर कालेज सिद्धिगिरी बाग टीम (C) के रूप में दिशा कॉन्वेंट स्कूल महमूरगंज टीम (D) के रूप में काशी बालिका विद्यालय निराला नगर सिगरा ने सहभागिता की चारो (4) विद्यालयों की प्रस्तुति के बाद प्रथम निर्णायक के रूप प्रथम डॉ0 आशीष मिश्रा जी व दृतीय निर्णायक के रूप में श्रीमती शुभ्रा मिश्रा जी रही।
निर्णायक मण्डल ने टीम (B) मुकुलारण्यम को प्रथम स्थान, टीम (C) दिशा कॉन्वेंट स्कूल को दृतीय स्थान टीम (A)सुधाकर महिला इण्टर कालेज को स्कूल तृतीय स्थान टीम (D) काशी बालिका विद्यालय को चतुर्थ स्थान दिया।प्रथम,दृतीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वाले सभी बच्चों को उपहार स्वरूप मैडल व प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया। उपस्थित चारो (4) प्रधानाचार्यो को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाभी सुषमा सिंह जी, भाभी सरिता अग्रवाल जी रही।कार्यक्रम का संचालन समूह गान प्रकल्प प्रमुख भाभी उषालता सिंह जी व मेरे द्वारा (विनीता सिंह) ने किया। श्रद्धा शाखा की सदस्या भाभी सरिता अग्रवाल जी की गरिमा मय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन महिला संयोजिका भाभी नीतू यादव जी ने किया।कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रगान करा कर सभा स्थगित की गई।
What's Your Reaction?