नौगढ़ मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है ‌‌:विधायक कैलाश आचार्य

नौगढ़ मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है ‌‌:विधायक कैलाश आचार्य

नौगढ़ मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है ‌‌:विधायक कैलाश आचार्य

चंदौली जनपद के नौगढ़ ब्लाक में शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी  ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर चकिया विधायक ने कहा कि नौगढ़ हमेशा मेरे मन में बसता है।

विधानसभा में भी मैं नौगढ़ की बात को सबसे पहले उठाता हूं। यह मेरे लिए घर जैसा है। यहां रहने वाले बच्चे पर्ण कुटीर में रहते हैं इसलिए यहां के बच्चों का आत्मविश्वास  मुझे अच्छा लगता है। मैं चाहता हूं कि यहां के बच्चे खेल कूद के माध्यम से आगे बढ़े और नौगढ़ का नाम रोशन करें। इस अवसर पर नौगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सहाय ने, अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर बच्चों के कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए एवं उनका उत्साह वर्धन करने के लिए चकिया विधायक का आभार व्यक्त किया। बच्चों के द्वारा परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया। परेड की सलामी चकिया विधायक ने ली।

व्यायाम शिक्षक आशीष गुप्ता ने मुख्य अतिथि से आदेश लेने के बाद खेलकूद की शुरुआत की, 100 मी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय परसिया के प्रदीप  व मनीषा ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अमृतपुर की काजल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के पुरुष वर्ग में मझगावां प्रथम स्थान पर रहा व प्राथमिक स्तर पर एवं उच्च प्राथमिक स्तर में बोझ प्रथम स्थान पर रहा । खो - खो मे मझगावा प्रथम स्थान पर रहा। खेल समाप्ति के पश्चात उप-जिला अधिकारी नौगढ़ के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कृष्ण नंदन मिश्रा, महेंद्र देव पांडे संरक्षक, रणविजय सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण उपाध्याय, वेद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow