चंदौली पुलिस की नौगढ़ थाने की फ़ोर्स ने 4 पशु तस्करो को गिरफ्तार कर 132 पशु किया बरामद

चंदौली से संवाददाता मोहम्मद हाशिम जनपद चंदौली थाना अंतर्गत नौगढ़ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गौ तस्कर चंद्रप्रभा बांध के रास्ते 132 गाय और बैल तस्करी हेतु जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे थे मुखबिर द्वारा नौकर थाने को सूचना प्राप्त हुई नौकर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश चौहान मोहन चौहान लोको चौहान भगवान दास गिरफ्तार गौ तस्करों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों का एक् गिरोह है

 चंदौली पुलिस की नौगढ़ थाने की फ़ोर्स ने  4 पशु तस्करो  को गिरफ्तार कर 132  पशु किया बरामद 
चंदौली से संवाददाता मोहम्मद हाशिम    जनपद चंदौली थाना अंतर्गत नौगढ़ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गौ तस्कर चंद्रप्रभा बांध के रास्ते 132 गाय और बैल तस्करी हेतु जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे थे

मुखबिर द्वारा  नौगढ़  थाने को सूचना प्राप्त हुई  नौगढ़  थाना प्रभारी अतुल कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश चौहान मोहन चौहान लोको चौहान भगवान दास गिरफ्तार गौ तस्करों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों का एक्  गिरोह है हम सभी लोग जनपद मिर्जापुर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से सस्ते मूल्य पर गौ माता को खरीदकर गोवंश को जंगल के रास्ते बिहार ले जाते हैं और वहां से दाढ़ी से लगवा कर पश्चिम बंगाल पांडवा को ले जाकर उचित दामों पर बेचते हैं और पैसे आपस में बांट लेते हैं जिससे अपना जीवन यापन करते हैं चौपड़ को हम लोग अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु रखते हैं

या कार्य हम लोग अपना व अपने परिवार के आर्थिक भौतिक लाभ के लिए करते हैं जबकि मोहन चौहान का इतिहास गोवंश में काफी पुराना रहा है मोहन चौहान के ऊपर मिर्जापुर के चुनार थाने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है बरामद गोवंश को थाने लाकर उसको गौशाला भेजा गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow