निरंकारी भक्तों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

वाराणसी/ संपूर्ण मानवता को समर्पित संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में आज पूर्व निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज के बलिदान को मानव एकता दिवस के रूप में याद करते हुए एक महा रक्तदान शिविर मलदहिया

निरंकारी भक्तों ने उत्साह के साथ किया  रक्तदान

रक्तदान के लिए हृदय से भरपूर उत्साहित दिखे सैकड़ों निरंकारी भक्त
वाराणसी/ संपूर्ण मानवता को समर्पित संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में आज पूर्व निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज के बलिदान को मानव एकता दिवस के रूप में याद करते हुए एक महा रक्तदान शिविर मलदहिया स्थित संत निरंकारी भवन पर आयोजित किया गया जिसमें 300 यूनिट से ऊपर रक्त मिलकर एकत्र किया गया जिसमें सर सुंदरलाल चिकित्सालय शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय ने मिलकर रक्त एकत्रित किया। सैकड़ों की संख्या में निरंकारी भक्तों ने ब्लड ब्लड ब्लड नामांकन के बाद ब्लड बैग लेकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भक्तों के साथ वाराणसी के एडीएम सिटी गुलाबचंद ने  रक्तदान किया 


शिविर का उद्घाटन वर्चुअल रूप में 12:00 बजे निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने दिल्ली से किया ज्ञात हो कि पूरे भारत में 265 स्थानों पर रक्तदान शिविर निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित एक साथ किया जा रहा है।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के दिशा निर्देशन में भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आज इस रूप में मानव एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसका एकमात्र मकसद मानव और मानव के बीच एकता स्थापित करना है रक्तदान के माध्यम से सत्य और सात्विकता को मानव के रघु में भी प्रवाहित करना है क्योंकि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का नारा है कि खून नाड़ियों  में बहना चाहिए नालियों में नहीं।


इस रक्तदान महा शिविर के साथ-साथ निरंकारी मिशन में एक भव्य सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमें निरंकारी मिशन के तीसरे सद्गुरु बाबा गुरबचन सिंह जी और उनके अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह के बलिदान को हृदय से याद किया गया जो की एकता की मानव एकता की रक्षा करते करते 24 अप्रैल 1980 को कुर्बान हो गए और तब से सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के दिव्य आदेश से यह रक्तदान शिविर लगातार आयोजित किया जा रहा है जिसे आज वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की रहनुमाई प्राप्त है


इस अवसर पर निरंकारी भवन पर लंगर प्रसाद का वितरण भी चलता रहा। निरंकारी साहित्य का भी स्टॉल लगाया गया इस पूरे कार्यक्रम को निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने संभाला। इस अवसर पर
 निरंकारी सत्संग में एकत्र सैकड़ों भक्तों को जोनल इंचार्ज सिद्धार्थ शंकर सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस के सिंह भी उपस्थित रहे। फोटो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow