उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने आज उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की । बैठक में गतिशीलता में वृद्धि और अन्य विकासात्मक कार्यों व माल लदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। उत्तर रेलवे ने समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखा है और रेलगाड़ियों के समय से चलने पर विशेष बल दिया है।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वाराणसी जं.(कैंट)स्टेशन का निरीक्षण
विकास कार्यों की प्रगति सहित अन्य व्यवस्थाओं से हुए अवगत
आज दिनांक 31.05.23 को मंडल रेल प्रबंधक,श्री सुरेश कुमार सपरा का मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ I अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग रूम में पहुंचकर वहाँ की खानपान व्यवस्था एवं भोजन की गुणवत्ता, रसोईघर एवं प्रसाधन कक्षों सहित अन्य स्थानों की स्वच्छता तथा स्टाफ हेतु उपलब्ध कराई गयी अन्य प्रकार की सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया एवं अन्य वांछित सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में संबंधितों को निर्देश पारित किये एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया Iइसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक ने अनारक्षित टिकट घर यात्री हाल में पहुंचकर वहाँ की स्थितियों का जायजा लिया एवं यात्रियों से संवाद किया तथा न्यू लॉबी कंस्ट्रक्शन साइट, तीसरे नए फुटओवर ब्रिज,यात्री आश्रय तथा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का जायजा लिया Iउन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं परिसर का अवलोकन किया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये I
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सम्मिलित होकर पत्रकारों के साथ संवाद स्थापित किया तथा अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें वाराणसी जं. के यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को तय समय पर पूर्ण करने, प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 व 6/7 का विस्तार, तीसरे नए फुटओवर ब्रिज पर लगाये जा रहे लिफ्ट एवं एस्केलेटर के जून के अंत तक कार्य करने, काशी एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर प्रमुख रूप से संपन्न किये जाने वाले विकास कार्यों सहित वाराणसी नगर के अंतर्गत उत्तर रेलवे के परिक्षेत्र में आने वाले प्रमुख बिन्दुओं को विकसित किये जाने वाले विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश पारित किये I इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी जं. श्री लालजी चौधरी, निर्माण शाखा के अधिकारी, RITES के अधिकारी, स्टेशन निदेशक, वाराणसी जं. सहित उत्तर रेलवे वाराणसी जं. स्टेशन के अन्य स्थानीय अधिकारीगण उपस्थित रहे | मंडल रेल प्रबंधक ने समस्त निर्माणाधीन तथा विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के समस्त मानकों के साथ पूरा करने की बात कही एवं समयबद्ध,सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया वही इस मामले में हिंदी और अंग्रेजी में जनसम्पर्क विभाग की तरफ से जो प्रेस विञपटी जारी की गयी है वह कुछ इस प्रकार से है :- उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली
दिनांक 30.05.2023
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की
· गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित
· संरक्षा और ढांचागत कार्यों की समीक्षा
· मालगाड़ियां विशेष रूप से कोयला संचालन के परिवहन पर बल
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने आज उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की । बैठक में गतिशीलता में वृद्धि और अन्य विकासात्मक कार्यों व माल लदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। उत्तर रेलवे ने समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखा है और रेलगाड़ियों के समय से चलने पर विशेष बल दिया है।
महाप्रबंधक ने मालगाड़ियों विशेष रूप से, कोयले का परिवहन करने वाली रेलगाड़ियों के संचालन पर बल दिया ताकि गर्मियों के मौसम में बिजली बनाने के लिए कोयले की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए थर्मल पावर स्टेशनों को कोयले की निर्बाध आपूर्ति हो सके।
उन्होंने कहा कि संरक्षा के साथ-साथ गतिशीलता में वृद्धि संबंधी कार्य उत्तर रेलवे की प्राथमिकता हैं। उन्होंने जोन में रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेलपथों के किनारे पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने मण्डलों को निर्देश दिए कि वे गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों में तेजी लाएं और इन कार्यों की प्रगति जांचने के लिए अभियान चलाएं । उन्होंने रेल परिचालन के दौरान संरक्षा पर बल दिया और कहा कि किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए ।
श्री चौधुरी ने यह भी कहा कि जहां भी आवश्यक है वहां कर्मचारियों को परामर्श और प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि रेल दरारों और रेल वैल्डों की निगरानी गहन रूप से की जानी चाहिए और इसमें कोई त्रुटि नहीं रहनी चाहिए ।
उन्होंने रेल परिचालन में मानवीय भूलों को न्यूनतम करने पर बल दिया । उन्होंने विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों को संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माल लदान की गति को बनाए रखने और समयपालनबद्धता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने महत्वपूर्ण और जटिल परियोजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया ।
उत्तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
............
GENERAL MANAGER REVIEWS PERFORMANCEOF NORTHERN RAILWAY
· Focus on Mobility Enhancement Works
· Reviews Safety and infrastructure work
· Emphasis on movement of goods trains specially Coal movement
Sh. Shobhan Chaudhuri, General Manager Northern Railway held a review meeting with the departmental heads of Northern Railway and DRMs. Deliberations were held on keeping focus on mobility enhancement and other developmental infrastructure works and Freight loading. The Northern Railway maintained a good record of punctuality and continued to emphasize on punctual running of trains.
The General Manager emphasized on movement of goods trains and specially coal movement to thermal power stations to meet the increased demand of coal for power generation during the peaks of summer.
He said that, apart from safety the mobility enhancement works are the prime focus area of Northern Railway. He reviewed the work done over the zone in improving the maintenance standard of track, welds and removal of scrap lying near the tracks. He instructed the divisions to expedite the works related with mobility enhancement and conducting drives to check the progress. He stressed upon the safety during train operation and all efforts should be done to curb any kind of obstruction.
Sh. Shobhan Chaudhurialso said that, whenever necessary and required, the concerned staff should be counsel and trained. He said the monitoring of rail fractures and rail welds should be done extensively and no error should be left.
He emphasized upon minimizing human failure in train operation. He also instructed the department heads and DRMs, to maintain punctuality and keep pace for freight loading with safety as priority. The General Manager also took the stock of progress of important and critical projects.
Northern Railway is committed to provide safe, smooth and efficient services to its customers.
What's Your Reaction?