हिन्दूवादी नेता अरुण पाठक के घर कुर्की की नोटिस , पाठक बोले रंजिशन फंसा रही है पुलिस

Notice of attachment to the house of Hinduist leader Arun Pathak, Pathak said that the police is trapping

हिन्दूवादी नेता अरुण पाठक के घर कुर्की की नोटिस , पाठक बोले रंजिशन फंसा रही है पुलिस

वाराणसी हिन्दू वादी नेता  अरुण पाठक केघर कुर्की की नोटिस काशी के प्रमुख हिन्दूवादी नेता अरुण पाठक के घर कुर्की की नोटिस , पाठक बोले रंजिशन फंसा रही है पुलिस 
 हिन्दू वादी नवता  अरुण पाठक बोले व्यक्तिगत रंजिशन मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस

वाराणसी। भेलूपुर थाना की पुलिस ने  सोमवार को  बनारस के हिन्दूवादी नेता और अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अरुण पाठक के घर पर प[पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है। कुर्की की नोटिस के अनुसार अभियुक्त छह महीने से फरार चल रहा है और न्यायालय में आत्मसमर्पण भी नहीं कर रहा है। यह आदेश 27 जनवरी को जारी हुआ है।

दूसरी तरफ, भेलूपुर पुलिस की इस कार्रवाई को अरुण पाठक ने निराधार बताया है। उनके अनुसार, मुकदमा संख्या 287/2022 में विपक्षी कौस्तुभ त्रिपाठी की एफआईआर को हाईकोर्ट ने बीते 30 सितम्बर 2022 को सुपिरम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस पालन करने का आदेश दिया था लेकिन पुलिस की यह कार्यवाई बदले  की भावना से   से प्रेरित दिख रहा है और उच्च न्यायलय ने  करवाई  को रद्द  करदियाथा उसके बाद कुर्की आदेश लेना पुलिस  की कार्यवाई पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अरुण पाठक ने आरोप लगाया है कि भेलूपुर पुलिस ने लोअर कोर्ट को संज्ञान में न रखकर यह आदेश जारी करवाया है। पुलिस को मुझसे व्यक्तिगत रंजिश है, इसीलिए बार-बार असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कौस्तुभ त्रिपाठी के खिलाफ लैपटॉप चोरी और अन्य अपराधों के बाबत मैंने बीते 2020 में ही एक एफआईआर लिखवाई थी। पुलिस ने लैपटॉप भी बरामद किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow