दबंगई के बल ग्रामीणों के जमीनों पर कब्जा,ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार

वाराणसी;- दबंगई के बल ग्रामीणों के जमीनों पर कब्जा,ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार दबंगई के बल वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमोहना चौकी स्थित कोटवां गांव में ग्रामीणों ने गांव में ही रहने वाले दो व्यक्तियों पर दबंगई करके गांव के लोगों की जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

वाराणसी;- दबंगई के बल ग्रामीणों के जमीनों पर कब्जा,ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार दबंगई के बल वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमोहना चौकी स्थित कोटवां गांव में ग्रामीणों ने गांव में ही रहने वाले दो व्यक्तियों पर दबंगई करके गांव के लोगों की जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है की सेचू और बेचू नाम के दो व्यक्ति है जो फ़ौज में कार्यरत है

.उन्ही के बल उनके ही परिवार के दो व्यक्तियों सोमारु और बनारसी  द्वारा ग्रामीणों को धमकाने व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जमीनों पर कब्जा करते है।इसकी शिकायत गांव में रहने वाले गोविंद यादव समेत कई ग्रामीणों  ने आला अधिकारियों से अनेक बार गुहार लगाई है।परंतु ग्रामीणों को केवल निराशा ही हाथ लगी है। गांव के ही गोविंद यादव ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने सोमारु से जमीन खरीदी थी ..विगत एक वर्ष बाद सोमारू उस जमीन पर कब्जा करने लगा है।विरोध करने पर गाली गलौज करने पर आमादा हो जाता है।जिसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है।बावजूद इसके आज तक उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई।।मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow