उच्च न्यायालय एवं मंडलायुक्त के आदेश की अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां- अजय कुमार सेठ

वाराणसी:-  सेवापुरी बताया ज़ा रहा है की थाना कपसेठी अन्तर्गत सकलपुर ग्राम निवासी अजय कुमार सेठ उर्फ राजू सेठ पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सेठ ने 20 नवम्बर 2021 को जिलाधिकारी वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा विवादित भूमि के क्रय विक्रय पर रोक लगाने का आदेश पारित किया गया था ।

उच्च न्यायालय एवं मंडलायुक्त के आदेश की अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां- अजय कुमार सेठ


वाराणसी:-  सेवापुरी बताया ज़ा रहा है की थाना कपसेठी अन्तर्गत सकलपुर ग्राम निवासी अजय कुमार सेठ उर्फ राजू सेठ पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सेठ ने 20 नवम्बर 2021 को जिलाधिकारी वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा विवादित भूमि के क्रय विक्रय पर रोक लगाने का आदेश पारित किया गया था ।

उच्च न्यायालय द्वारा आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम राजातालाब और सब रजिस्ट्रार गंगापुर को जिला अधिकारी द्वारा प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गई थी इसके बावजूद भी मौजा सकलपुर आ0सं0 557// 558/ 577/ व मौजा "केवटान" आ0सं0 129 का निबंधन  विभाग द्वारा उच्च न्यायालय इलाहबाद एवं  जिलाधिकारी के आदेशो का घोर उल्लंघन करते हुए सब रजिस्ट्रार गंगापुर वाराणसी के द्वारा उपरोक्त निबंधन पास किया जा रहा था मंडलायुक्त से मिलकर पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया गया जिस पर मंडलायुक्त ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वाराणसी को  तलब किया था पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है कि उसे आए दिन विपक्षी धमकी  दे रहे हैं, जिस पर मैंने 12 अप्रैल 2024 को पुलिस महानिरीक्षक  एवं मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है ।प्रार्थी ने कहा कि हमारे साथ कोई अप्रिय घटना हो जाएगी तब पुलिस जागेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow