ओलम्पिक फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत

ओलम्पिक फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत

बी एल डब्ल्यू इंटर कॉलेज के फुटबालमैदान पर आज डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत किड्स केयर एवं आनंद क्लब के बीच खेले गए मैच से हुई मैच के पहले हाफ में किड्स केयर के पवन ने 25 गज से बेहतरीन गोलकर वाहवाही लूटी मैच के दूसरे हाफ में किड्स केयर के पावन ने 64 में मिनट में अपना दूसरा गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी 1 मिनट बाद 65 मिनट में आनंद क्लब के विनोद में बोलकर गोल अंतर कम किया अंतिम सीटी बजने तक किड्स केयर 2-1 से विजई रही आज का पहला मैच बालिका वर्ग में कुमाऊं हीरोज बनाम फुटबॉल नर्सरी के बीच खेला गया प्रथम हाफ के 8 मिनट में फुटबॉल नर्सरी की मुस्कान गोलकर अपनी टीम को एक जीरो की बढ़त दिलाई प्रथम हाफ तक स्कोर1-0 था दूसरा आप शुरू होने पर दोनों ही टीमें एक दूसरे पर आक्रमण कर रही थी लेकिन कोई भी टीम गोल न कर सकी अंत में फुटबॉल नर्सरी 1-0 से विजई रही उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह संयुक्त महासचिव उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ का बुके और बैच लगाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने फुटबाल पर किक कर चैंपियनशिप की शुरुआत की इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद बनारस के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अनिल तिवारी जी डॉक्टर गुलाब सिंह उत्तराखंड के फुटबॉल महासचिव अख्तर अली जी स्पेशल चीफ गेस्ट' रहे इसके अलावा चितहर प्रसाद भैरव दत्त राना अनवर मुरली मनोहर जय राम अभिषेक रमेश जैसल धीरज राहिल संजू पटेल सपना आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर फुटबॉल संघ के महासचिव ने कहा के इस आयोजन से खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow