शुक्रवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने की जनसुनवाई
varanasi , liveupweb :-वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर शुक्रवार को शहर दक्षिणी विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डा0 नीलकण्ठ तिवारी ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का निदान किया।
varanasi , liveupweb :-वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर शुक्रवार को शहर दक्षिणी विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डा0 नीलकण्ठ तिवारी ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का निदान किया। प्रत्येक शुक्रवार की भांति, डा तिवारी ने तीन घण्टे तक चले जनसुनवाई के क्रम में करीब 60 से अधिक आगन्तुकों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निदान हेतु तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
इस क्रम में भेलूपुर के मदनलाल ने बिजली विभाग के खिलाफ, कनेक्शन न देने की शिकायत की, तो गैबी में रहने वाली तारा ने प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया। काशीपुरा के पप्पू कसेरा ने संपत्ति अभिलेख में फ़र्ज़ी नाम हटवाने के लिये प्रार्थना किया। संजय गांधी नगर के संतोष मिश्रा ने मकान से अवैध कब्जा हटवाने हेतु आग्रह किया। इसी क्रम में गाजीपुर के मनोज केशरी ने पुश्तैनी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की। अस्सी के नंदन पंगेनी ने ट्रामा सेंटर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल में घटतौली की शिकायत की। सभी शिकायत के क्रम में संबंधित अधिकारी को दो से तीन दिनों में समस्या का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?