स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर श्री अग्रसेन कन्या पी.जी.कॉलेज में दीक्षान्त भूमि पूजन सम्पन्न एवं दीक्षान्त समारोह 20 नवम्बर को आयोजित ||
वाराणसी 17 नवम्बर। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज के स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर आयोजित दीक्षान्त समारोह हेतु भूमि पूजन प्रातः 9 बजे सम्पन्न हुआ
तथा आगामी 20 नवम्बर को महाविद्यालय के परमांनदपुर परिसर में दीक्षन्त समारोह सम्पन्न होगा। पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरुण कु अग्रवाल 'रुद्रा' प्रबंधक डॉ० मधु अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ०प्र० सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० बिहारीलाल शर्मा, आई.यू.सी.टी. ई.. बी.एच.यू. के निदेशक प्रो० पी.एन. सिंह तथा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ० अमित भारद्वाज कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के कुलपति के वाराणसी शहर में न होने के कारण उनके द्वारा प्रतिनिधि के रुप में नामित वाणिज्य एवं प्रबंधन के संकायाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो० अशोक कुमार मिश्रा जी के अध्यक्षता में दीक्षान्त समारोह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या 'अनुगूंज' का आयोजन अपराहन 3 बजे से किया जायेगा जो प्रख्यात लोक शास्त्री गायिका शारदा सिन्हा जी को समर्पित होगा। जिसके मुख्य अतिथि वाराणसी के प्रसिद्ध संगीतज्ञ पद्मश्री राजेश्वर आचार्य जी होगे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सितारवादक पद्मश्री श्री शिवनाथ मिश्र एवं शास्त्रीय गायिका डॉ० निशी गुप्ता उपस्थित रहेगी। इस दीक्षान्त समारोह में सत्र 2019-2020 से 2022-2023 तक उतीर्ण छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगीं। इस समारोह में कुल 173 छात्राओं को पदको से पुरस्कृत किया जायेगा जिसमें 70 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे।
कार्यक्रम के पूर्व दीक्षान्त समारोह के दृष्टिगत एवं लॉ कॉलेज हेतु 17 नवम्बर 2024 को परमांनदपुर परिसर में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरुण कु अग्रवाल ने सपत्नी, प्रबंधक डॉ० मधु अग्रवाल एव प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह ने भूमि पूजन किया। अग्रवाल समाज ने यह आश्वस्त किया कि लॉ कॉलेज के शुरु करने के लिए हर आवश्यक कदम त्वरित गति से उठायेंगे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सभापति श्री संतोष कुमार अग्रवाल 'हरेकृष्ण', प्रधानमंत्री श्री संन्तोष कुमार अग्रवाल 'कर्णघंटा', सहायक मंत्री डॉ० रुबी शाह, कोषाध्यक्ष श्री गौरव अग्रवाल, श्री पंकज कुमार अग्रवाल ब्रहमघाट, महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
What's Your Reaction?