फिल्म पुष्पा की तर्ज पर पशु वध से जुड़ा बड़ा सिंडिकेट,मुख्य रास्ता छोड़ सोनभद्र के जंगलो से चल यह है पशु तस्करी देखे खास रिपोर्ट

एक तरफ राज्य सरकार पशु तस्करी  को लेकर काफी  सख्त दिखाते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे बूचड़खानो पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चला रही है तो वही दूसरी तरफ पशु तस्करों के साथ साठगांठ कर  यूपी पुलिस की सोनभद्र पुलिस  बूचड़खाने में बेजुबान जानवरों को पहुंचाने में पशु तस्करों की मदद कर रही है ।

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर पशु वध से जुड़ा बड़ा सिंडिकेट,मुख्य रास्ता छोड़ सोनभद्र के जंगलो से चल यह है पशु  तस्करी  देखे खास रिपोर्ट 

      एक तरफ राज्य सरकार पशु तस्करी  को लेकर काफी  सख्त दिखाते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे बूचड़खानो पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चला रही है तो वही दूसरी तरफ पशु तस्करों के साथ साठगांठ कर  यूपी पुलिस की सोनभद्र पुलिस  बूचड़खाने में बेजुबान जानवरों को पहुंचाने में पशु तस्करों की मदद कर रही है ।
    ताजा मामला यूपी के सोनभद्र जिले में  राबर्ट्सगंज   कोतवाली अंतर्गत सुकृत चौकी का है जहां एक पिक् अप वाहन  में  दर्जन भर पशुओं को भर कर  के लिए ले जाया जा रहा था । वाहन में एक पर एक लदे हुए पशुओं की दुर्दशा देख कोई भी विचलित हो जायेगा।
 लेकिन बेजुबान पशुओं की बेबसी से सोनभद्र पुलिस को कोई लेना देना नहीं । जिले में पुलिस से सांठगांठ कर पशु तस्करों द्वारा पशु वध के लिए ले जाने से जुड़ा मामला कोई नया नहीं है। ज्ञात हो कि अभी पिछले महीने ही पशु तस्करी से जुड़े एक मामले में जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी इंचार्ज समेत लगभग सभी अधीनस्थों के ऊपर कार्यवाही करते हुए जिले के पुलिस कप्तान ने अपनी साफ सुथरी छवि को  आम जनता के सम्मुख रखा।

वर मरे चाहे कन्या , दक्षिणा से मतलब , 
यही कहावत चरितार्थ हो रही है ।
पशु तस्करों के साथ मिलकर सोनभद्र पुलिस कदम से कदम मिलाकर चल रही है  कटने के लिए बेजुबान पशुओं से लदी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए चंद रुपयों की खातिर ऐसे छोड़ दिया जाता है । जैसे मानो पुलिस को इसी काम के लिए रखा गया हो। पत्रकारों द्वारा आवाज उठाने पर क्षेत्रीय पुलिस आग बबूला होकर उन्हीं को फर्जी मुकदमे में फंसाने की  धमकी देने से बाज नहीं आती है ।

अब देखना यह है कि जिले की सुकृत पुलिस चौकी के दीवान व दरोगा के आए दिन अवैध खनन परिवहन व पशु तस्करी से लेकर   तमाम तरह के नफा नाजायज के लिए किए गए कार्यो की संलिप्तता से जुड़े मामले में  सोनभद्र पुलिस एक बार फिर पशु वध से  जुड़ा मामला प्रकाश में आने पर जिले के साफ-सुथरी छवि वाले पुलिस कप्तान डा.यशवीर सिंह किस तरह से कार्यवाही करते हैं।और पत्रकारों  वह सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा  के लिए क्या कदम उठाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow