गंगापुर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी :- रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशीकांत श्रीवास्तव की देखरेख में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गंगापुर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

गंगापुर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता खिलाड़ियों को विधायक ने किया पुरस्कृत

 वाराणसी :-  रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशीकांत श्रीवास्तव की देखरेख में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल नीलू तथा विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर 100 मीटर 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर एवं पूर्व माध्यमिक में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर एवं 600 मीटर की रेस कबड्डी खो-खो जिमनास्टिक बालीवाल योगा आदि स्पर्धा  दोनों वर्ग में अलग-अलग बालक बालिकाओ की बिधिवत सम्पन्न हुई।

प्राथमिक बालक वर्ग में राज पटेल प्रा वि पयागपुर चैंपियन बालिका वर्ग में शिखा पटेल प्राथमिक विद्यालय पयागपुर से ही चैंपियन रही। पूर्व माध्यमिक स्तर मे बालक वर्ग में रवि कांत पटेल यूपीएस कुरौना एवं बालिका वर्ग में खुशी वर्मा यूपीएस पयागपुर चैम्पियन रही। अंत में समापन सत्र के दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि अपना दल जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल देकर पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव तथा अरविंद सिंह भाई जी द्वारा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow