दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली द्धारा आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम "समकक्ष समीक्षा" (पियर रिव्यू)
वाराणसी ;- इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण द्धारा किया|कार्यक्रम की अध्य्क्षता सीए. के. एन. गौतम, एवं सीए. रविंद्र कुमार, द्वारा किया गया|
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली द्धारा आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम "समकक्ष समीक्षा" (पियर रिव्यू) का आयोजन दिनांक- 29.06.2024 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से होटल कैस्टिलो, शहीद उद्यान, सिगरा वाराणसी में किया गया |
वाराणसी ;- इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण द्धारा किया|कार्यक्रम की अध्य्क्षता सीए. के. एन. गौतम, एवं सीए. रविंद्र कुमार, द्वारा किया गया|
इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पियर रिव्यू बोर्ड के अध्यक्ष सीए. प्रसन्ना कुमार डी रहे |एवं कार्यक्रम निर्देशक सीए. डॉ अनुज गोयल, सी.सी. ऍम. एंड मेंबर, पियर रिव्यू बोर्ड और सीए. ज्ञान चंद्र मिश्रा, सी.सी.ऍम. नई दिल्ली रहे|
इस कार्यकर्म के वक्ता सीए. अनुरुद्ध तिवारी, नॉएडा, सीए. नकुल अरोरा, एवं हिमांशु अग्रवाल ग़ज़िआबाद रहे|
प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता नॉएडा से आये सीए. अनुरुद्ध तिवारी ने (पियर रिव्यू) के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी | उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बंधुओ को ट्रेंड करना है जिनका सीए. प्रोफेशन में 7 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव है जो अपनी योग्यता कुशलता का उपयोग अपने अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बंधुओ के वर्णित कार्य को विश्लेषित एवं जांच कर सके | इस सत्र के दूसरे वक्ता सीए. हिमांशु अग्रवाल ने बतया की एकेडमिक की भाषा में एक्सपर्ट को पियर भी कहते हैं। एक्सपर्ट के द्वारा समीक्षा किये जाने वाले जर्नल को ही पियर रिव्यू जर्नल कहते हैं। जिसमें रिसर्च पेपर या आर्टिकल का प्रकाशन से पहले विषय विशेषज्ञ द्वारा पियर रिव्यू करायी जाती है। इसमें छपने के लिए पेपर को कई बार सुधार की भी आवश्यकता पड़ती है।
प्रथम सत्र के अंत में धन्यवाद्ज्ञापन शाखा सचिव सीए. वैभव मेहरोत्रा ने किया |
कार्यक्रम के द्धितीय सत्र का शुभारम्भ शाखा उपाध्यक्ष सीए. नीरज कुमार सिंह ने किया |द्धितीय सत्र के मुख्य वक्ता ग़ज़िआबाद से आये वक्ता सीए. नकुल अरोरा ने बताया कि अपने व्यावसायिक जिम्मेदारियों को सकुशल पूर्वक इंस्टिट्यूट के बनाये हुए नियमो, ऑडिट टस्टैण्डर्ड, अकाउंटेंट स्टैण्डर्ड, गाइडेंस नोट और अन्य दिशा निर्देशों एवं भारतीय सरकार द्धारा बनाये गए कानून नियमो के अनुसार किया |
द्धितीय सत्र के अंत में धन्यवाद्ज्ञापन शाखा कोषाध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी ने किया|
इस कार्यक्रम में सीए. शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु, एवं पूर्व अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल, सीए. बृजेश जायसवाल, सीए. कमलेश अग्रवाल, सीए. विश्वजीत सिंह, सीए. रवि कुमार सिंह, सीए. अलोक शिवाजी, सीए. ज्योति भूषण गर्ग, सीए. शिशिर उपाधय, सीए. कौस्तभ गर्ग, सीए. अभय यादव, सीए. अनिल कुमार राय, सीए. मनोज अग्रवाल, सीए. सतीश चौबे, सीए. विष्णु अग्रवाल, सीए. मनीष जायसवाल आदि लोग की सहभागिता रही|
What's Your Reaction?