वाक वीथ मी (सेंटर फार आटिज्म) व जीनीएस लेन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय  कार्यशाला संपन्न 

बाराणसी। एक दिवसीय आटिज्म कार्यक्रम के तहत रविवार को महमूरगंज स्थित होटल सरीन इन में आटिज्म में सुधार के सरल तरीके कार्यक्रम का वर्वाशीष का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जीनियस लेन कंसल्टेन्ट पेडीट्रीशयन के संस्थापक व यू०के० प्रसिद्ध चिकित्सक डा०राहुल भारत ने चाइल्ड न्यूरोलॉजी से सम्बन्धित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आटिज्म एक गम्भीर बीमारी नहीं है बल्कि इसको माता-पिता सही देखभाल व चिकित्सक से सलाह लेकर जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आटिज्म की जन जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है। ये जितना जागरूकता होगा उतना जल्द इलाज संभव हो पायेगा।

वाक वीथ मी (सेंटर फार आटिज्म) व जीनीएस लेन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय  कार्यशाला संपन्न 

बाराणसी। एक दिवसीय आटिज्म कार्यक्रम के तहत रविवार को महमूरगंज स्थित होटल सरीन इन में आटिज्म में सुधार के सरल तरीके कार्यक्रम का वर्वाशीष का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जीनियस लेन कंसल्टेन्ट पेडीट्रीशयन के संस्थापक व यू०के० प्रसिद्ध चिकित्सक डा०राहुल भारत ने चाइल्ड न्यूरोलॉजी से सम्बन्धित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आटिज्म एक गम्भीर बीमारी नहीं है बल्कि इसको माता-पिता सही देखभाल व चिकित्सक से सलाह लेकर जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आटिज्म की जन जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है। ये जितना जागरूकता होगा उतना जल्द इलाज संभव हो पायेगा। डॉ० राहुल भारत पिछले 10 वर्षों से इडिया में आटिज्म पर बेहतरीन कार्य कर रहे है और वे चाईल्स न्यूरोलाजिस्ट के विशेषज्ञ चिकित्सक है। डॉ० भारत ने कहा कि अगर आपके बच्चे में मिर्गी, आटिज्म, पढ़ाई में परेशानी, अपने आप में गुमशुम अपना नाम बुलाने पर भी नहीं सुनना, अत्यधिक चंचलता या शरारतीपन, उम्म्र से कम व्यावहारिकता व समझ, अपनी उम्र के बच्चों से कम घुलना-मिलना आदि उपरोक्त में से कोई भी दिमागी व व्यवहार सम्बन्धित समस्या है तो तत्काल चिकित्सक से इलाज के लिए जानकारी ले। वाक वीथ मी (सेंटर फार आटिज्म) की फाउण्डर व डायरेक्टर डा0 नीलम यादव ने आटिज्म पर विधिवत प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक संजय अलवर्ट ने यू०के० के प्रसिद्धचिकित्सक डा० राहुल भारत तथा कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि रेजीडेंट मेडिकल आफिसर डॉ० जूही श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छेक देकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में डॉ० राहुल भारत ने बताया कि आटिज्म सम्बन्धित बच्चे की बीमारी है तो वो नजर अंदाज न करके जल्द से जल्द इलाज कराये। उन्होंने बताया कि वाराणसी में पिछले दो महीनों से आटिज्म रोग पर इलाज कर रहे है। अभिभावक में जनजागरूकता होना जरूरी है। इसके अलावा स्कूलों में भी आटिज्म पर जागरूकता होना जरूरी है। जिससे बच्चों में शिक्षा का विकास हो सके। जीनिएस लेन व वाक वीथ मी (सेंटर फॉर आटिज्म) इस पर काफी कार्य रहा है साथ ही हमारे चिकित्सक भी आटिज्म पर देखभाल कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन संजय अलवर्ट ने तथा धन्यवाद ज्ञापित डा० नीलम यादव ने किया। इस अवसर पर दोनो संस्था के कर्मचारी व मरीज के अभिभावक उपस्थित रहे।  

H.No. C 19/134 A-3, Gulabbag Road,

(Near Smart Bazar)

Page 1 of 2

+91 8303894471, 9839976757 walkwithme.vns@gmail.com

walkwithmevns.in.

Lallapura, Varanasi-221010

21010

walkwithme.vns@gmail.com walkwithmevns, in
[11:47, 3/18/2024] rahul cantt:

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow