आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जयंती के अवसर पर पं. राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज में साइकिल रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संवादाता :- राहुल कुमार शर्मा
वाराणसी:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर पंडित राम प्रवेश चौबे पीजी एवं इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान* में चोलापुर ब्लाक के अंतर्गत इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज की छात्राओं की एक *साइकिल रेस हथियर से पंडित राम प्रवेश चौबे पीजी कॉलेज कुरौली रजला नीयार लगभग 5 किलोमीटर की आयोजित हुई।
जिसमें लगभग ढाई सौ छात्राओं ने भाग लिया
प्रथम पुरस्कार शिवानी मौर्य को एक लेडीस साइकिल एक लेडीस सूट ₹1500 नगद, द्वितीय पुरुस्कार अस्मिता यादव एक लेडीस कलाई घड़ी एक लेडीस सूट रूपया 1100 नगद, तृतीय इनाम आशू यादव एक पेडेस्टल फैन एक लेडीस सूट ₹551 नगद पुरस्कार विद्यालय की तरफ से दिया गया
सात छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार एक लेडीस सूट रूपया 501 नगद विद्यालय परिवार की तरफ से दिया गया
रेस में भाग लेने वाले हर छात्राओं को ₹100 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया
समारोह के मुख्य अतिथि राजू कनौजिया अध्यक्ष जिला परिषद मिर्जापुर वह विशिष्ट अतिथि चौकी इंचार्ज अजगरा उमेश राय जी रहे
*उक्त अवसर पर कालेज के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे जी ने एक घोषणा की अगल-बगल के जितने भी इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज हैं छात्राओं के लिए पंडित* *राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय में खेलकूद की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था बहुत जल्द की जाएगी कोच श्री प्रेम शंकर तिवारी रिटायर्ड शिक्षक खेलकूद नियुक्त होंगे*
कार्यक्रम का संचालन *कोऑर्डिनेटर मनीष चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ पीके दुबे ने दिया*
उक्त अवसर पर गरिमामय उपस्थिति दिलीप चौबे, धनंजय यादव, धनंजय चौबे, कमला राजभर, राहुल पांडे, विवेक सिंह गणेश चौबे, सदर अमीन कनौजिया, अरविंद चौबे, कविता सिंह, अलका तिवारी, मयंक चौबे, कमलेश पांडे, प्रिंस चौबे इत्यादि क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?