सात दिवसीय भागवत कथा और भंडारा का आयोजन - साध्वी प्रिया किशोरी (वृंदावन)
वाराणसी काशी के महान संत,परम पूज्य 1008 श्री श्री हरिहर आश्रम, अस्सी घाट. वाराणसी में -27 दिसंबर, 2023 को 1008 श्री श्री रवि बाबा 8 दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया गया
सात दिवसीय भागवत कथा और भंडारा का आयोजन - साध्वी प्रिया किशोरी (वृंदावन)
वाराणसी काशी के महान संत,परम पूज्य 1008 श्री श्री हरिहर आश्रम, अस्सी घाट. वाराणसी में -27 दिसंबर, 2023 को 1008 श्री श्री रवि बाबा 8 दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया गया
इस उपलक्ष्य पर आज सात दिवसीय भागवत कथा और भंडारा का आयोजन किया जाना है।
भागवत कथा आज़ 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक नियमित चलेगी। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी प्रिया किशोरी (वृंदावन) भागवत कथा का
नियमित वाचन करेंगी।
2 जनवरी को भागवत कथा का समापन होगा।
3 जनवरी को प्रातः 8 बजे पूर्ण आहुति, हवन, पूजन और 12 बजे भंडारा होगा। इस पूरे 8 दिनों तक बड़े बड़े संतों और महात्माओं का बड़े बड़े कथाकार और देश की बाहर से भी भक्तो काआगमन होगा। आज प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा आश्रम से आरंभ होकर अस्सी घाट शिवाला होते हुए फिर आश्रम पर आकर समाप्त हुई. ! सैकड़ो महिलाओं ने अपने सिर पर नारियल एवं कलश रखकर यात्रा में हिस्सा लिया यात्रा में हर हर महादेव के जयकार से पूरा घाट गूंज उठा !
What's Your Reaction?