मां भीमचंडी देवी का भव्य श्रृंगार व जागरण का आयोजन
वाराणसी :- रोहनिया-भीमचंडी स्थित पंचकोशी रोड पर भीमचंडी नव युवक मंगल दल समिति द्वारा बिगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुंवार के नवरात्र में पंचमी के दिन मां भीमचंडी देवी का भव्य श्रृंगार तथा जागरण का आयोजन किया गया।
वाराणसी :- रोहनिया-भीमचंडी स्थित पंचकोशी रोड पर भीमचंडी नव युवक मंगल दल समिति द्वारा बिगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुंवार के नवरात्र में पंचमी के दिन मां भीमचंडी देवी का भव्य श्रृंगार तथा जागरण का आयोजन किया गया। जिसके दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा माता भीम चंडी देवी का दर्शन पूजन किया गया। शाम को ग्रामीणों ने जागरण के दौरान पचरा,देवी गीत, भक्ति गीतो का लुफ्त उठाया और अंत में प्रसाद वितरण हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा,उपाध्यक्ष पप्पू गिरी,राजेश प्रजापति,प्रदीप गिरी लाल, साहब मिश्रा, संजय मिश्रा, राम भवन, राम आश्रय, चंदन मिश्रा, रविशंकर, रोहित मिश्रा इत्यादि लोग का विशेष सहयोग रहा।
What's Your Reaction?