महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी:- शासन के आदेशानुसार पोषण माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय इकाई  द्वारा  आज "महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रो. अमित कुमार शुक्ल , ज्योतिष विभागाध्यक्ष रहे।

प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया अन्तिम परिणाम कार्यक्रम के अन्तिम दिन घोषित किया जायेगा।
समन्वयक डॉ दिनेश कुमार गर्ग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिनांक 01 से 30 सितम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले पोषण माह अभियान हेतु निम्न विषयों पर गतिविधियां पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्धारित की गयी हैं । - बच्चा और शिक्षा पोषण भी पढाई भी . महिलाओं और . महिला और स्वास्थ्य बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन,. लैंगिक संवेदनशीलता एवं जल प्रबंधन - कुपोषण के खिलाफ जंग के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिसेफ के साथ मिलकर पोषण के प्रति जागरूकता कार्य कर रहा है । युवाओं में पोषण के प्रति जागरूकता , संस्थाओं में पोषण की पाठशाला का आयोजन , सहपोषण सम्बन्धी एनीमेशन वीडियो का प्रदर्शन एवं चर्चा किया जाना अपेक्षित है तथा निम्न गतिविधियां यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित है।
 एनएसएस में समन्वयक डॉ. दिनेश कुमार गर्ग तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्या कुमारी चंद्रा, डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. कुन्ज बिहारी द्विवेदी तथा डॉ. विजेन्द्र कुमार आर्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow