धूमधाम से मनाया गया " हमारा आंगन हमारे बच्चे "उत्सव को

धूमधाम से मनाया गया " हमारा आंगन हमारे बच्चे "उत्सव को

धूमधाम से मनाया गया " हमारा आंगन हमारे बच्चे "उत्सव को


नौगढ़ /चंदौली
शासन के निर्देश पर नौगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर "हमारा आंगन हमारे बच्चे " कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें शासन के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व अभिभावकों  को आमंत्रित किया गया ।

जिसमें मुख्य रूप से बच्चों के अभिभावक व निपुण बच्चे ने कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सभी निपुण बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों ,शिक्षामित्र  व अनुदेशकों से आह्वान किया की निर्धारित समय पर निपुण लक्ष्य को हासिल करना है।डीबीटी में जो बच्चे छूटे हैं ,उन्हें शत प्रतिशत करना है।इस अवसर पर पीएम श्री नौगढ़ स्कूल के बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देश रंगीला आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुत किय।जिसमें मुख्य रूप से आरोही गुप्ता ,अंकित जायसवाल ,लाडो व परी आदि बच्चों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow