PFI एक आतंकी संगठन है साक्ष्य के साथ साबित करने में सक्षम हुई भारतीय सुरक्षा एजेंसियांअब होगी बड़ी कार्यवाई

वाराणसी :- पीएफआई को लेकर सतर्क भारतीय सुरक्षा एजेंसिया अब तक अपनी जांच में पीएफआई के खिलाफ काफी साक्ष्य और इनके उद्देश्यों के बारे में, काम करने के तरीके और उनकी सोच विचारधारा किस तरह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में एक खास वर्ग को भड़काने के साथ देश में गृह युद्ध का माहौल बनाने में जुटी हुई थी इसका काफी तथ्य हमारी सुरक्षा एजेंसियों के पास आ चुका है

PFI  एक आतंकी संगठन है   साक्ष्य के  साथ साबित करने में सक्षम हुई भारतीय  सुरक्षा एजेंसियांअब होगी बड़ी कार्यवाई

PFI  एक आतंकी संगठन है   साक्ष्य के  साथ साबित करने में सक्षम हुई भारतीय  सुरक्षा एजेंसियांअब होगी बड़ी कार्यवाई  
 वाराणसी :- पीएफआई को लेकर सतर्क भारतीय सुरक्षा एजेंसिया अब तक अपनी जांच में पीएफआई के खिलाफ काफी साक्ष्य  और इनके उद्देश्यों के बारे में, काम करने के तरीके और उनकी सोच विचारधारा किस तरह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में एक खास वर्ग को भड़काने के साथ देश में गृह युद्ध का माहौल बनाने में जुटी हुई थी

इसका काफी तथ्य हमारी सुरक्षा एजेंसियों के पास आ चुका है आपने देखा होगा पहले हिंदी फिल्मों में भी यह दृश्य दिखाया जाता था कि जो मुख्य बॉस होता था या यूं कहें कि अपराधी गिरोह का संचालित करने वाला मुखिया होता था वह कभी भी अपने पूरे गिरोह के सामने या किसी भी गिरोह के सदस्य के सामने नहीं आता था

वह एक पर्दे के पीछे से ही गिरोह संचालित करता था यदि मुखिया के बारे में कोई जान जाता था तो मुखिया को उस व्यक्ति की हत्या तक का देता था चाहे वह उसका कितना भी वफादार क्यों ना हो कुछ इसी तरह से देश में इन दिनों पीएफआई संगठन भी संचालित हो रहा था पीएफआई के आकाओं की नजर उन गरीब मुसलमानों के नौजवानों पर हुआ करती  है जो कहीं ना कहीं आर्थिक रूप से कमजोर और धर्म के प्रति कट्टर हुआ करते है ऐसे नौजवानों को स्लीपर सेल की तरह धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम यह पीएफआई के लोग करते थे और देश में बड़ा दंगा कराने के साथी गृह युद्ध की तैयारी में जुटे थे लेकिन इनका मंसूबा कामयाब हो इसके पहले ही हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां इनके मंसूबो पर  पर या यूं कहें किन के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है देशभर में सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई से सैकड़ों पीएफआई कर करता गिरफ्तार हुए और

इन सभी कार्यकर्ताओं से पूछताछ करने पर अब यह तथ्य सामने आने लगा है पीएफआई का जो प्रमुख आता है वह देश के बाहर बैठकर भारत के नौजवानों को भड़का कर भारत  विरोधियों गतिविधियों में शामिल कराने में जुटा हुआ है

इसीलिए अब इनके आर्थिक स्रोतों का पता लगाने के लिए भारत की केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है अब प्रवर्तन निदेशालय एनआईए सहित कई खुफिया एजेंसियां अपने सभी माध्यमों को सक्रिय कर पीएफआई के मामले में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है और पीएफआई के कमर को तोड़ने में भी  पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है पूछताछ में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं ने जो बताया है

वह काफी चौंकाने वाला तथ्य है जांच एजेंसियों के  हाथ लगे है सूत्र बताते हैं कि पीएफआई नौजवानों को भड़का कर देश में बड़ी घटना करवाना चाहती थी लेकिन केरल से शुरूकिया  फाइल जब धर्म नगरी काशी में ही अधर्म  करने की कोशिश करने लगी तब उनके पाप का घड़ा फूटा और देश की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लग गए और जांच एजेंसियों ने पूरे देश भर में अभियान चलाकर पीएफआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर

यूए पीए सहित कई गंभीर कानूनी दांवपेच खेलते हुए जेल भेज दिया है अब गिरफ्तार पीएफआई कार्यकर्ताओं से कई महत्वपूर्ण सुराग जांच एजेंसियों के हाथ लग चुके हैं जांच एजेंसियां पीएफआई को खत्म करने के लिए अपनी पूरी कोशिश में जुटी हुई है वैसे सरकार ने भी पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर साफ कर दिया है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी संगठन के साथ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी चाहे विपक्ष इतना बड़ा ही हमला करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow