अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी
वाराणसी, 22 फरवरीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिनों के प्रवास के लिए गुरुवार की रात पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री जनहित की 13167.07 करोड़ रुपये की 35 विकास योजनाओं की सौगात शुक्रवार को पूर्वांचल को देंगे। पीएम तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और श्रद्धालुओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद पीएम करखियांव एग्रो पार्क में बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) का भ्रमण करेंगे और पार्क परिसर से 10972.00 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2195.07 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम यहां से बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी तादाद में किसान व गो पालक रहेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
What's Your Reaction?