भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम उज्जवला योजना
LIVEUPWEB । केंद्र और राज्य सरकार गरीब लाभार्थियों को दी जानेवाली उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन सरकार के इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में भी भ्रष्टाचारियों से सेंध लगा दी।
LIVEUPWEB । केंद्र और राज्य सरकार गरीब लाभार्थियों को दी जानेवाली उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन सरकार के इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में भी भ्रष्टाचारियों से सेंध लगा दी। प्रयागराज में सैकड़ों कनेक्शन कागजों तो जारी हो गए लेकिन लाभार्थियों को कनेक्शन नहीं मिला। सब्सिडी का पांच हजार रुपया भी एजेंसी के लोग हड़प जा रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों से लगायत आपूर्ति विभाग से इसकी शिकायतें की जा रही है लेकिन कार्रवाई नही हुई।
प्रयागराज की करीब सभी गैंस एजेंसियों में ऐसी शिकायतें हैं। उरुआ मेजा के शुकुलपुर गांव की नफीसा बेगम ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। कई महीने परेशान होने के बाद उसे पता चला कि वह कनेक्शन किसी दूसरे को दिया जा चुका है। इसी तरह मुन्नी देवी, सुबरातो आदि का ऐसा ही मामला है। नफीसा बेगम ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक से गैस कनेक्शन न मिलने की शिकायत की। जब पूछताछ शुरू हुई तो गैस एजेंसी संचालक का महिला के पास फोन आया। उसने कहाकि अब तुम्हारे पास उप महाप्रबंधक कार्यालय से फोन आएगा तो कह देना कि गैस कनेक्शन मिल गया है। इसके अलावा और भी कई मामले हैं। समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने भी इसकी डीएम से शिकायत की है। इसके अलावा भी कई महिलाओं ने आवेदन किये हैं और वे आपूर्ति विभाग के अलावा गैस एजेंसियों के चक्कर लगा रही हैं। सुनवाई नही हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को एलपीजी कनेक्शन निःशुल्क दिया जाता है। लाभार्थी को पहला सिलेंडर और चूल्हा भी फ्री में मिलता है।
What's Your Reaction?