पीएम ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के प्रति जताया आभार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की ओर से संचालित पांचों शिक्षण संस्थाएं आर्य महिला पीजी कॉलेज, आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल ,आर्य महिला इंटर कॉलेज ,आर्य महिला बाल विभाग तथा श्री बीडी सोमानी प्रशिक्षण उच्च शिक्षण संस्थान की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर राखियां भेजने पर आभार व्यक्त किया है।

समारोह के बीच वितरित किया गया पीएम का आभार पत्र
स्नेहबंधन धागों के लिए सभी को व्यक्तिगत तौर से भेजा आभार पत्र
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की ओर से संचालित पांचों शिक्षण संस्थाएं आर्य महिला पीजी कॉलेज, आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल ,आर्य महिला इंटर कॉलेज ,आर्य महिला बाल विभाग तथा श्री बीडी सोमानी प्रशिक्षण उच्च शिक्षण संस्थान की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर राखियां भेजने पर आभार व्यक्त किया है। पीएम के द्वारा सभी को व्यक्तिगत रूप से भेजे गए आभार पत्रों का वितरण एक समारोह के बीच शिक्षिकाओं और छात्राओ के बीच किया गया। आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के जनरल सेक्रेटरी एवं आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ शशिकांत दीक्षित व आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की जनरल ज्वाइंट सेक्रेट्री श्रीमती पूजा दीक्षित ने पीएम मोदी के द्वारा भेजे गए आभार पत्र सभी को प्रदान किए।
पीएम के द्वारा भेजे गए आभार पत्र में कहा गया है कि राखी भेजने के लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं भाइयों एवं बहनों के बीच प्यार और स्नेह के बंधन को गहरा करने वाले इस त्यौहार पर आपके स्नेह भरे भाव ने मुझे देश की सेवा में निरंतर प्रयास करने के लिए और अधिक ऊर्जा से भर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पत्र में यह भी कहा है कि इस साल के रक्षाबंधन ने आजादी के इस अमृत महोत्सव को और भी खास बना दिया है। 21वीं सदी का भारत ,एक समृद्ध और समावेशी राष्ट्र के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अमृत काल के दौरान, हमारी आजादी की एक सदी की ओर अग्रसर अगले 25 वर्षों में, मुझे विश्वास है कि हमारी नारी शक्ति एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुझे विश्वास है कि आप राष्ट्र की भलाई के लिए प्रयास करते रहेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ शशिकांत दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जिस तरह से राखियां मिलने के बाद सभी को व्यक्तिगत तौर से शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया वह उनके सभी के प्रति स्नेह भाव और उदार व्यक्तित्व को दर्शाता है।
श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की जनरल ज्वाइंट सेक्रेट्री श्रीमती पूजा दीक्षित ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यहां से भेजी गई राखियों को स्नेहपूर्वक स्वीकार करने और उसके लिए हम सभी को आभार व्यक्त करने ने
हमारे भीतर एक नई ऊर्जा का संचार किया है और निश्चित तौर से हम उनके द्वारा लिए गए समृद्ध और समावेशी राष्ट्र के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प को साकार करने के लिए मिलकर हर संभव प्रयास और कार्य करेंगे।
इस मौके पर और महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्या डॉ रचना दुबे, आर्य महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा यादव, नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना दीक्षित आर्य महिला बाल विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मिश्रा सहित पांचों संस्थाओं की 200 शिक्षिकाएं मौजूद थीं जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित आभार पत्र दिया गया।
What's Your Reaction?






