पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो की दी भेट, जानिए क्यां है खासियत
बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो की शरुआत पीएम मोदी ने करवाई है। एयरो शो 2023 के 14वें संस्करण की शुरुआत हुई थी।
बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो की शरुआत पीएम मोदी ने करवाई है। एयरो शो 2023 के 14वें संस्करण की शुरुआत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार सुबह करीब 10 बजे बेंगलुरु के येलहनकामा स्थित एयरफोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 की शुरुआत करवाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह आयोजन एक और वजह से बेहद खास है। तकनीक की दुनिया में खास विशेषज्ञता रखने वाले कर्नाटक जैसे राज्य में ऐसा हो रहा है। इस योजना से एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एयरो इंडिया की यह योजना भारत की बढ़ती क्षमता का उदाहरण है। इसमें दुनिया के करीब 100 देशों की मौजूदगी बताती है कि भारत के प्रति दुनिया का भरोसा कितना बढ़ा है। उन्होंने कहा, इसमें देश-विदेश के प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। इसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें भारतीय एमएसएमई, स्वदेशी स्टार्ट-अप और विश्व प्रसिद्ध कंपनियां भी हैं।
यह है खासियत
यह एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो है, जिस में डिजाइन यूएवी क्षेत्र में वद्धी, रक्षा क्षेत्र और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा। इसके अलावा, यह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को भी बढ़ावा देगा।
What's Your Reaction?