42वें दौरे पर 23 सितंबर को बनारस आएंगे पीएम मोदी, मेगा रैली से पहले इन खास परियोजनाओं की देंगे सौगात

42वें दौरे पर 23 सितंबर को बनारस आएंगे पीएम मोदी, मेगा रैली से पहले इन खास परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को ही वाराणसी से प्रदेशवासियों को अटल आवासीय विद्यालयों की सौगात देंगे। प्रदेश के 18 विद्यालय बनकर तैयार हैं। लोकार्पण समारोह रोहनिया इलाके में रखा जाएगा। वहीं पीएम मोदी की मेगा रैली भी होगी। विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री गंजारी में बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी कर सकते हैं। फुलवरिया फोरलेन की सौगात शहरवासियों को दे सकते हैं। पीएम मोदी के दौरे की सूचना भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मिल गई है। अब पार्टी स्तर से लोकार्पण समारोह व जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जनसभा के मंच से ही पीएम काशी सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार भी देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह 42वां वाराणसी दौरा होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow