रविवार को नहीं सोमवार को मनेगा पीएमएसएमए दिवस
varanasi liveupweb वाराणसी । 22 अप्रैल 2022 - महीने में अब दो बार “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस” का आयोजन किया जाएगा | यह आयोजन हर माह की नौ व 24 तारीख को होगा

रविवार को नहीं सोमवार को मनेगा पीएमएसएमए दिवस
- ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक’ के रूप में मनाया जाएगा दिवस
- महीने में अब दो बार होगा “पीएमएसएमए दिवस” का आयोजन
- अब 24 तारीख को भी मिलेगी प्रसव पूर्व जांच की निःशुल्क सुविधा
varanasi liveupweb वाराणसी । 22 अप्रैल 2022 - महीने में अब दो बार “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस” का आयोजन किया जाएगा | यह आयोजन हर माह की नौ व 24 तारीख को होगा, किन्तु इस बार 24 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के कारण 25 अप्रैल को ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक’ के रूप में मनाया जायेगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी |
सीएमओ ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए नौ तारीख को जनपद की करीब 38 स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन पहले से ही हो रहा है | इससे वंचित गर्भवती के प्रसव पूर्व जाँच के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को महीने में दो दिवस पर आयोजित करने का निर्णय लिया है| अब हर माह की 24 तारीख को जनपद के सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक’ का आयोजन अप्रैल माह से शुरू किया जाएगा |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ एके मौर्य ने बताया कि केंद्र पर नियमित जांच व उच्च जोखिम युक्त गर्भवस्था से चिन्हित लाभार्थी को प्रसव पूर्व जाँच (एएनसी) कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है| गर्भवती की नियमित नि:शुल्क जांच एवं प्रसव पश्चात उचित देखभाल की सुविधा देने के लिए आयोजन का विस्तार
What's Your Reaction?






