परीक्षा पे चर्चा’ आर्ट और पेंटिंग की तैयारियां पूरी, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को दिल्ली में होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता की सभी जिलों की तैयारियों के संबंध में पूरे बनारस में 2 स्कूलों को चिन्हित किया गया हैं।
चिन्हित हुए स्कूलों में एक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र और एक स्कूल शहरी क्षेत्र में बांटा गया था। शहरी क्षेत्र के लिए लिटिल फ्लावर स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल में यह प्रतियोगिता कराई गई।
ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग बनाने वाली छात्रा प्रियंका ने बताया कि हम सभी एग्जाम वारियर्स के ऊपर पेंटिंग बना रहे हैं। जो "परीक्षा पे चर्चा" पर आधारित है इस पेंटिंग से हम दिखाएंगे कि हम परीक्षा के दौरान जो हमें घबराहट होती है हम उस से कैसे निजाद पा सकते हैं। एग्जाम से पहले हमारे मन में कितने प्रकार के प्रश्न होते हैं हम उसका भी समाधान को भी इस पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है छात्राओं ने कहा कि हमें 27 जनवरी का इंतजार है जब हम अपने मन में रखे हुए प्रश्न को प्रधानमंत्री जी से कर सकेंगे।
छात्र अंश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम वारियर्स एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि परीक्षा के दौरान हम अपने मन को कैसे शांत कर सकते हैं हमारे मन में जो प्रश्न आते हैं उसका समाधान कैसे किया जा सकता है इसी पर आधारित हम आज पेंटिंग बना रहे हैं और हमें इंतजार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को हम से रूबरू होंगे और हम अपने प्रश्नों को उनके सामने रख पाएंगे। हम बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा को लेकर के काफी उत्साह दिखाई दिया और आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का कहना है कि हम इस पेंटिंग के जरिए उन बच्चों को मोटिवेट करना चाहते हैं जो परीक्षा को लेकर के टेंशन में रहते हैं लेकिन इस टेंशन को सिर्फ माता पिता और शिक्षक ही नहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री भी दूर करते हैं ऐसे पहले देश के प्रधानमंत्री हैं जो बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करके उनके दिमाग के प्रेशर को कम करते हैं
What's Your Reaction?