भव्य और दिव्य ढंग से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव
varanasi अक्षय तृतीया का पावन दिवस में धर्म, न्याय, ज्ञान, शक्ति, साहस व शील के प्रतीक, भगवान विष्णु के छठे अवतार, जमदग्नि नन्दन भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को माँ गंगा के तट नव असि घाट पर बड़े ही भव्यता
varanasi अक्षय तृतीया का पावन दिवस में धर्म, न्याय, ज्ञान, शक्ति, साहस व शील के प्रतीक, भगवान विष्णु के छठे अवतार, जमदग्नि नन्दन भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को माँ गंगा के तट नव असि घाट पर बड़े ही भव्यता और दिव्य अंदाज में मनाया गया। प्रत्येक दिवस की भांति आज भी माँ गंगा का पूजन आरती के पश्चात भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन कर भावपूर्ण आरती की गयी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प. सतीश चंद्र मिश्र जी, प्रो हरी प्रसाद दीक्षित , रविंद्र नाथ मिश्र, अन्नपूर्णा शास्त्री जी ने भगवान की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उनका पूजन किया उसके पश्चात सभी आरती में सम्मिलित हो कर सभी को भगवान के जन्मोत्सव की सभी देशवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
ब्राह्मण विकास समिति के महासचिव सचिन सनातनी जी ने गंगा सेवा समिति को और सभी का ह्रदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्राह्मण विकास समिति से अनुपम शुक्ला, केंद्रीय ब्राह्मण से अनूप दुबे, धीरेन्द्र पांडेय, डॉ सुधीर मिश्र, सलीलेश मालवीय, शिवदत्त द्विवेदी, राकेश पांडेय, अमित सिंह और ब्राह्मण चेतना परिषद से श्रवण मिश्र, कुशाग्र मिश्र, अजय दुबे, यश चतुर्वेदी, गौरव त्रिपाठी, ऋषि उपाध्याय, नृपेंद्र नाथ, अनुपम शुक्ला, प्रिया मिश्रा, श्रद्धा शुक्ला, रजनी, कुशल, डॉ एस जी तिवारी,शैलेन्द्र उपाध्याय, विकास, संतोष, शैलेन्द्र सिंह, आदित्य दुबे, राम सप्रे, अजय उपाध्याय, गोलू अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?