काशी आए श्रद्धालुओं का सभी वर्ग के लोग कर रहे हैं आतिथ्य-रविन्द्र जायसवाल

काशी आए श्रद्धालुओं का सभी वर्ग के लोग कर रहे हैं आतिथ्य-रविन्द्र जायसवाल
स्टांप मंत्री ने विपक्षी दलों पर बोला हमला
कहा विपक्षी जानबूझकर सनातन पर करते हैं हमला, ताकि वर्ग विशेष के वोटों को साधा जा सके
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने महाकुंभ में 46 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने तथा काशी में हुए पलट प्रवाह के दौरान भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं को शासन, प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बुनियादी सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा कर काशीवासी अपना सौभाग्य मान रहे हैं। महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं से सभी वर्गों के लोगो को रोजगार मिलने के साथ ही निश्चित रूप से उनकी आमदनी भी बढ़ी हैं। सभी वर्ग के लोग काशी आए श्रद्धालुओं का आतिथ्य कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होने के बावजूद श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन पूजन के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। जिससे बाबा के भक्त अपने देवाधिदेव का सुगमता से दीदार कर रहे हैं। वही भारी संख्या में आगंतुक श्रद्धालुओं के बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था को जिला प्रशासन द्वारा सुगम किया गया हैं।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दल महाकुम्भ में 46 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने से बौखलाए हुए हैं और जानबूझकर सनातन पर हमला करते है, ताकि वर्ग विशेष के वोटों को साधा जा सके।
What's Your Reaction?






