लोगों को खूब भा रहा है स्वदेशी कपड़े, खादी मेले में बिक्री का आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ से ऊपर
वाराणसी। यू०पी० सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी ने बताया कि खादी सिर्फ वस्त्र नहीं, अपितु एक विचार है। खादी भारत की भावना, समृद्ध इतिहास और आजादी के संघर्ष का चिर प्रतीक है, जब आप खादी पहनते है आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के सपने को साकार करते है।
लोगों को खूब भा रहा है स स्वदेशी कपड़े खादी मेले में बिक्री का आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ से ऊपर
- खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, खादी उत्सव-2023 वाराणसी
उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी उत्सव-2023 का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट वाराणसी में दिनांक 21.12..2023 से 04.01. 2024 तक किया जा रहा है।
वाराणसी। यू०पी० सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी ने बताया कि खादी सिर्फ वस्त्र नहीं, अपितु एक विचार है। खादी भारत की भावना, समृद्ध इतिहास और आजादी के संघर्ष का चिर प्रतीक है, जब आप खादी पहनते है आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के सपने को साकार करते है।
अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साड़ियां सूती खादी के वस्त्र, कंबल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योग उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, अलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।
खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में दिनांक 30.12.2023 तक की कुल बिकी रू0 3.07 करोड़ रही, सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज भोजपुरी लोक गीत श्री राकेश
चौबे संगम एवं कु० उजाला विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतः जनता से अनुरोध है कि एक बार प्रदर्शनी में परिवार सहित अवश्य आये और खरीदारी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाये।
What's Your Reaction?