नेपाली खपड़ा काशी करवट मंदिर के पास क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में मार्ग खोलने की मांग को लेकर लोग मौन धरने पर बैठे
varanasi वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारिडोर के नाम पर बंद गली को खुलवाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 84 के पार्षद संतोष शर्मा क्षेत्रीय लोगों के साथ मौन धरने पर बैठे. पार्षद संतोश शर्मा ने बताया की विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर तीन सौ वर्ष पुरानी त्रिपुरा भैरवी मार्ग से सरस्वती फाटक, नीलकंठ, कचौड़ी गली होते हुए चौक जाने वाली गली के खोलने हेतु क्षेत्र के व्यापारी एवं स्थानीय द्वारा मौन उपवास किया गया है. यह मामला को लेकर कोर्ट में भी गए थे जहां पर अधिकारियों ने कहा था की यह कारीडोर बन जाने के बाद खोल दिया जायेगा पर अभी तक नहीं खोला गया है. जिसको लेकर हम लोग मौन धारण किये है
varanasi वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारिडोर के नाम पर बंद गली को खुलवाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 84 के पार्षद संतोष शर्मा क्षेत्रीय लोगों के साथ मौन धरने पर बैठे. पार्षद संतोश शर्मा ने बताया की विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर तीन सौ वर्ष पुरानी त्रिपुरा भैरवी मार्ग से सरस्वती फाटक, नीलकंठ, कचौड़ी गली होते हुए चौक जाने वाली गली के खोलने हेतु क्षेत्र के व्यापारी एवं स्थानीय द्वारा मौन उपवास किया गया है. यह मामला को लेकर कोर्ट में भी गए थे जहां पर अधिकारियों ने कहा था की यह कारीडोर बन जाने के बाद खोल दिया जायेगा पर अभी तक नहीं खोला गया है. जिसको लेकर हम लोग मौन धारण किये है
What's Your Reaction?