नुक्क्ड़ नाटक केमाध्यम से मोबाइल से हों ने वाले तनाव के बारे में लोगो को किया गया जागरूक

शनिवार  दिनांक 11/02/2023 को वाराणसी के अस्सी घाट पर स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और  मानसिक स्वास्थ्य परामर्श  के विषय में जागरुकता लाने के लिए  मोबाइल एडिक्शन पे नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य से लगातार गिरते स्तर, और मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित व्यक्तियों ,बच्चो और अन्य सभी लोगो को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो के बीच में कराया जा रहा है जो की हमारे समाज में बहुत जरूरी रूप से अपनाया जा सके ।और लोगो तक अपने तरीकों से साझा किया जाय।

नुक्क्ड़ नाटक केमाध्यम से मोबाइल से हों   ने वाले तनाव के बारे में लोगो को किया गया जागरूक     

शनिवार  दिनांक 11/02/2023 को वाराणसी के अस्सी घाट पर स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और  मानसिक स्वास्थ्य परामर्श  के विषय में जागरुकता लाने के लिए  मोबाइल एडिक्शन पे नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य से लगातार गिरते स्तर, और मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित व्यक्तियों ,बच्चो और अन्य सभी लोगो को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो के बीच में कराया जा रहा है

जो की हमारे समाज में बहुत जरूरी रूप से अपनाया जा सके ।और लोगो तक अपने तरीकों से साझा किया जाय। मोबाइल एडिक्शन आज के तारिक में इतना भयानक और हानिकारक तरीकों से लोगों पे प्रभाव डाल रहा है जिससे व्यक्तियों में सुनने और समझने की झमता खत्म की करार पे होती जा रही है
और व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांगता के करार पे जाता हुआ दिख रहा है। मोबाइल एडिक्शन से अधिकांश बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती है
जिसका इलाज कभी कभी न के बराबर होता है। इस तह के कार्यक्रमके माद्यम से  स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन अनेकों प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मानसिक स्वास्थ्य से जागरूक करने का कार्यक्रम करता है जिससे लोगो में जागरूकता बनी रहे।
स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन सदैव चाहता है की व्यक्ति मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहे और। अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत करे ।
इसी के लिए स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के बनारस जिले से अपनी एक मुहिम निकाला है जो की जो लोग मानसिक रूप से कमजोर हो या मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो, उन सभी लोगों का परामर्श करने का कार्य कर रहा है ।
जो की स्माइल लाइफ फाउंडेशन बनारस के और बनारस के अलावा अन्य शहरों में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लोगो का परामर्श करने का मुहिम चला रहा है जिससे व्यक्तियों का मानसिक स्वास्थ्य सदैव एक नई दिशा की ओर अग्रसित रहे ।

 इस कार्यक्रम को पूर्ण कराने का सहयोग  स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन के सदस्य  सोमेश शुक्ला , शिवम शुक्ला ,  शिवानी सिंह, रवि कांत ,प्रभा दीक्षित , प्रगति सिंह , अमित दत्ता, अनामिका यादव , राधिका गुप्ता, सुनील सिंह धुरिया  और साथ में वॉलंटियर आर्यन,श्वेता आदि लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow