शिवपुर मिनी स्टेडियम में किया गया पौधरोपण , इन लोगों ने किया ये पुनीत कार्य जाने उनका नाम
आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर वाराणसी के मिनी स्टेडियम शिवपुर मे देश की सेवा में लगे दजँनो मलेटी् के नवजवानों राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मा.राम ललित सिह जी बरिष्ठ पत्रकार एड.शरद पान्डेय , वृद्ध महिला आश्रम विंध्याचल मिर्जापुर के प्रबंधक ,पूर्व उपाध्यक्ष पिछडा वगँ आयोग के शकल नारायण मौयँ
आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर वाराणसी के मिनी स्टेडियम शिवपुर मे देश की सेवा में लगे दजँनो मलेटी् के नवजवानों राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मा.राम ललित सिह जी बरिष्ठ पत्रकार एड.शरद पान्डेय , वृद्ध महिला आश्रम विंध्याचल मिर्जापुर के प्रबंधक ,पूर्व उपाध्यक्ष पिछडा वगँ आयोग के शकल नारायण मौयँ तथा तमाम अपने प्रिय सहयोगीयो के साथ मिनी स्टेडियम मानिग वाकर सँघ के सभी साथियों ने वाराणसी कैंटोनमेंट बोर्ड के ब्रिगेडियर द्वारा आज सामूहिक रूप से तमाम तरीक़े के पौधै नीम ,बेल, अशोक ,जामुन तथा तरह तरह के पौधरोपण कर पयाँवरण को बचाने के लिए सैकड़ों पौधे लगाकर आक्सीजन, देने व क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधरोपड़ किया गया,
इस शुभ अवसर पर मा. पी राम पूवँ अपर आयुक्त आयकर तथा डॉ ए राम पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यस यस पी वर्मा पूर्व सीएमओ सुरेश कुमार, संजय जायसवाल , प्रमुख समाज सेवी दिनेश बिन्द जी अरविंद मौर्य, अजय यादव ,सुनील शर्मा जी अमरनाथ यादव जी अश्विनी श्रीवास्तव, रोडवेज के पूर्व अधिकारी एस के श्रीवास्तव जी सँजीव साडी के अधिष्ठाता सँजू जी ने रमेश सेठ जी ने अपना अमूल्य योगदान किया।
What's Your Reaction?