कानपुर हिंसा का मास्टर माईंड सहित कई उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
KANPUR कानपूर में भड़की हिंसक बाद यूपी पुलिस सक्रीय नजर आ रही है यही कारण है की शहर में जिलाऔर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कई उप द्रवीयो को गिरफ्तार किया तो आलाधिकारी पूरी तरह सड़क पर सक्रीय भी नजर आये उसके बाद भी UP STF भीआरोपियोंको को पकड़ने क्वी लिएसक्रिय नजर आई और इसी का परिणाम रहा है कानपूर हिंसा के आरोपियों को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया शुक्रवार को कानपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी व उसके 3 साथियों को लखनऊ एसटीएफ ने हजरतगंज से किया गिरफ्तार
कानपुर हिंसा का मास्टर माईंड सहित कई उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार KANPUR कानपूर में भड़की हिंसक बाद यूपी पुलिस सक्रीय नजर आ रही है यही कारण है की शहर में जिलाऔर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कई उप द्रवीयो को गिरफ्तार किया तो आलाधिकारी पूरी तरह सड़क पर सक्रीय भी नजर आये उसके बाद भी UP STF भीआरोपियोंको को पकड़ने क्वी लिएसक्रिय नजर आई और इसी का परिणाम रहा है कानपूर हिंसा के आरोपियों को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया शुक्रवार को कानपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी व उसके 3 साथियों को लखनऊ एसटीएफ ने हजरतगंज से किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के डर से ज़फर हयात हाशमी शहर छोड़ निकल गया था लखनऊ
इस पूरी घटना में पीएफआई(PFI ) से संबंध होने के भी बात सामने आ रही है जिस विषय पर भी की जाएगी पूछताछ
पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी साथ ही इन सभी की संपत्ति भी जप्त की जाएगी
बाइट-- विजय कुमार मीणा (पुलिस कमिश्नर)
What's Your Reaction?






