PFI से रिश्ते के आरोप वाराणसी के दो युवको पुलिस ने दबोचा , भेजे गए जेल , परिवार ने पुलिस के आरोपों को नकारा

वाराणसी ;- पी एफ आइ से सम्बन्ध रखने वाले कच्चीबाग जैतपुरा के रिजवान अहमद और आलमपुर आदमपुर के मोहम्मद शाहिद को कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट अलका जी की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को चौदह दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

वाराणसी ;- पी एफ आइ से सम्बन्ध रखने वाले कच्चीबाग जैतपुरा के रिजवान अहमद और आलमपुर आदमपुर के मोहम्मद शाहिद को कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट अलका जी की अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने आरोपित को चौदह दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।


आरोपियों के खिलाफ 121ए,153ए,295ए,109,120बी,13(1)ए ,बी अनलाफुल  एक्टीवटी पिवेन्शन एक्ट  के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित इस्लामिक स्टेट के लिए संगठन बनाकर षड्यंत्र रच रहे हैं।

ज्ञानवापी पर खास समुदाय का धार्मिक भावनाओं को भङकाकर फंड इकट्ठा कर रहे थे,देश और समाज में अस्थिरता फैलाने के मंसूबे से काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

पुलिस का कहना था कि उन्हें आरोपियों के घर की तलाशी लेनी है, आरोपियों के सहयोगियों के बारे में पुछताछ करना है।उनके फंड कलेक्शन के श्रोतों की जानकारी करनी है साथ ही उसके एकाउंट के बारे में पुछताछ करनी है साथ ही आरोपियों के मोबाइल भी बरामद करना है।

अदालत में पुलिस व सरकार का पक्ष सहायक अभियोजन अधिकारी वन्दना पाठक ने रखा।पुरे समय पुलिस टीम त्रिलोचन त्रिपाठी के नेतृत्व में मुस्तैद रही।दोनों आरोपियों के चेहरे काले कपङों से ढके थे।रिजवान चश्मा लगाये था। पौने सात बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर आर्डर नहीं आया है।
सोम वार को रिमांड पर कोर्ट ने सवार को सुनवाई निर्धारित की है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow