क्रिकेट कोच राम लाल यादव पर हुए जान लेवा हमले पर पुलिस का खुलासा , माँ के अवैध संबंधो पर बेटे ने करवाया था हत्या का प्रयास,
वाराणसी:- मां के अवैध संबंधों को लेकर पुत्र ने वर्षों बाद मरवाई थी क्रिकेट कोच को गोली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा कारतूस किया बरामद,विगत 1 मई को वाराणसी के डीएवी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट कोच राम लाल यादव की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था पुलिस तभी से जांच में जुटी हुई थी पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कमांड कंट्रोल से प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश करने में जुटी हुई थी पुलिस ने गहन और सघन मेहनत कर 5 आरोपियों को भारी मात्रा में असला हा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
क्रिकेट कोच राम लाल यादव पर हुए जान लेवा हमले पर पुलिस का खुलासा , माँ के अवैध संबंधो पर बेटे ने करवाया था हत्या का प्रयास, वाराणसी:- मां के अवैध संबंधों को लेकर पुत्र ने वर्षों बाद मरवाई थी क्रिकेट कोच को गोली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा कारतूस कियाबरामद,
विगत 1 मई को वाराणसी के डीएवी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट कोच राम लाल यादव की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था पुलिस तभी से जांच में जुटी हुई थी पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कमांड कंट्रोल से प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश करने में जुटी हुई थी
पुलिस ने गहन और सघन मेहनत कर 5 आरोपियों को भारी मात्रा में असला हा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ में जो तथ्य सामने आया वह महत्वपूर्ण था कि डीएवी डिग्री कॉलेज में कार्यरत एक चपरासी की पत्नी का वर्षों पूर्वअवैध संबंध रामजी दुबे की मां से था, रामजी दुबे उस समय काफी छोटा और कमजोर था
जिसके कारण वह अपने मां के अवैध संबंधों को विरोध तो नहीं कर पाता था उस समय वह खुद अपने माँ और राम लाल को एक साथ विस्तर पर देखा था उसी को लेकर वह न मन ही मन प्रतिशोध लेने की भावना उसके अंदर तूफान की तरह चलती रहती थी इसी के तहत रामजी दुबे ने अपने गजेड़ी मित्रों के साथ मिलकर रामलाल की हत्या की साजिश रचा साजिश के तहत
रामजी दुबे ने वाराणसी कचहरी के अधिवक्ता जो खुद एक अंतर राज्यीय असलहा तस्कर है उससे संपर्क किया और उससे असलहे की व्यवस्था कर उसने अपने गजेड़ी मित्रों को पैसा देकर रामलाल यादव को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया इसी के तहत 1 मई को सुबह-सुबह ही रामलाल यादव को क्रिकेट ग्राउंड पर ही गोली मारकर जान लेने का प्रयास किया गया था
लेकिन राम लाल यादव अभी भी अस्पताल में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार राम लाल यादव को वाराणसी के निजी अस्पताल से निकालकर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वहां क्रिटिकल सिचुएशन में आईसीयू में भर्ती है
फिलहाल पुलिस ने क्रिकेट कोच रामलाल पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है कोतवाली पुलिस के इस खुलासे पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने खुलासा करने वाले अश्वनी कुमार चतुर्वेदी और उनकी पूरी टीम को ₹25000 पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया है
What's Your Reaction?