पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 55 लाख कीमत की 623 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट से एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें भारी मात्रा में तोस्ट के पेटी के बीच 623 पेटी अंग्रेजी शराब छ़िपाकर रखी गई थी। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
Azamgarh
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 55 लाख कीमत की 623 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट से एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें भारी मात्रा में तोस्ट के पेटी के बीच 623 पेटी अंग्रेजी शराब छ़िपाकर रखी गई थी। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
:- आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम थाने पर किसी मामले को लेकर वार्ता कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चेकपोस्ट से एक डीसीएम गाड़ी पंजाब से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब की गाड़ी लखनऊ की तरफ से आ रही है जो बिहार जायेगी। इस सूचना पर तत्काल टीम के साथ रूदरी मोड़ से टीम के साथ पहुंच कर इन्वर्सल पब्लिक स्कूल रोवा के पास एक डीसीएम गाड़ी टाटा अल्ट्रा नम्बर UP57AP8849 को रोक कर ड्राइवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संदीप गौतम निवासी बनबहा देवीगंज थाना महराजगंज जिला जौनपुर बताया। डीसीएम अल्ट्रा में टोस्ट के 327 डिब्बों में छिपाकर 623 पेटी में 19452 शीशी पंजाब की अंग्रेजी शराब रही। जिसमें 250 पेटी में 12 हजार शीशी 180ML, 248 पेटी में 375ML व 125 पेटी में 1500 शीशी 750 ML की शीशी बरामद हुई है। जबकि अभियुक्त के कब्जे से 4 हजार रूपये तथा वाहन व माल के फर्जी कागजात व मोबाइल बरामद किया गया है। अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम लोग पंजाब से कम दामों पर शराब खरीद कर चोरी छिपे बिहार ले जाकर महगें दामों पर विक्री करते है जिससे काफी पैसा मिलता है। गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए व पुलिस से बचने के लिए बीच-बीच में ड्राइवर व नम्बर प्लेट बदलते रहते है। गाड़ी से माल चेक करने पर तीन लेयर टोस का पैकेट का रेक पिछे तथा ऊपर लगा देते है। जिससे गाड़ी चेक करने पर पकड़ी न जाये तथा माल की फर्जी विल्टी भी रखते है। पकड़ी गई बरामद शराब की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है।
बाइट :- 1.शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
What's Your Reaction?