बजरडीहा में पुलिस ने किया मेडिकल की दुकानों में छापेमारी
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा पुलिस चौकी के सिपाहियों ने कुड़िया स्थित वैष्णवी मेडिकल की दुकान में शुक्रवार को दिन में जबरदस्ती छापेमारी कर आर एक्स मार्का तीन अदद दवा अपने साथ लेकर चले गये जिससे क्षेत्र में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
बजरडीहा में पुलिस ने किया मेडिकल की दुकानों में छापेमारी
आरएक्स मार्का अंकित तीन अदद दवा को लिया कब्जे में
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा पुलिस चौकी के सिपाहियों ने कुड़िया स्थित वैष्णवी मेडिकल की दुकान में शुक्रवार को दिन में जबरदस्ती छापेमारी कर आर एक्स मार्का तीन अदद दवा अपने साथ लेकर चले गये जिससे क्षेत्र में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
वैष्णो मेडिकल के संचालक सुनील कुमार का आरोप है कि अचानक दो-तीन की संख्या में पुलिस चौकी बजरडीहा के सिपाही जबरदस्ती दुकान के अंदर घुस गये और दुकान को पूरी तरह से खंगाल डाला विरोध करने पर उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं की खोज की खोज की जा रही है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने आर एक्स मार्का तीन अदद दवा को अपने कब्जे में लेकर दुकान संचालक को पुलिस चौकी पर बुलाया। आरोप है कि पुलिस चौकी पर उपस्थित सिपाहियों सहित उपनिरीक्षक को वैध दवा के बारे में समझाने का भरपूर प्रयास किया गया परन्तु नासमझ पुलिसकर्मी संचालक को भी हिरासत में ले लिया और घण्टो पुलिस चौकी पर बैठाकर मानसिक उत्पीड़न कर दवा की बिक्री न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के दलाल की सहपर पुलिस चौकी बजरडीहा के पुलिसकर्मी क्षेत्र में स्थानीय लोगों का आर्थिक उत्पीड़न करते हैं।
चौकी प्रभारी बजरडीहा प्रभाकर सिंह ने बताया कि प्रतिबन्धित दवा की खोज के लिए वैष्णवी मेडिकल में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी थी जहां आर एक्स मार्का तीन अदद दवा बरामद की गयी और दुकान संचालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। प्रकरण में चौकी प्रभारी अपने पुलिसकर्मियों को घिरता देख घमकी भरे अंदाज में बताया कि लिखित रूप से ड्रग इंस्पेक्टर को अवगत कराया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि पुलिस के पास मेडिकल के दुकान में छापेमारी करने का अधिकार हासिल नही है। मामला संज्ञान में नही है। कोई शिकायत मिली तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?