पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करने से किया इनकार
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के शुभम लान से बुधवार को अमरीश कुमार वर्मा के बैग में रखा ₹190000 उचक्को ने उड़ा दिया। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उचक्को से सुलह समझौता करने का दबाव बनाया, जिससे क्षेत्र में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करने से किया इनकार
वीडियो फुटेज से उचक्को की शिनाख्त होने पर पुलिस ने बनाया समझौता का दबाव
पुलिस के कारनामों से क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के शुभम लान से बुधवार को अमरीश कुमार वर्मा के बैग में रखा ₹190000 उचक्को ने उड़ा दिया। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उचक्को से सुलह समझौता करने का दबाव बनाया, जिससे क्षेत्र में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर क्षेत्र के बिरदोपुर निवासी अमरेश कुमार वर्मा के पुत्री का विवाह महमूरगंज स्थित शुभम लान से सम्पन्न हुआ। आरोप है कि लान में बराती प्रवेश कर रहे थे। उस दौरान बधु पक्ष के पीड़ित बरातियों का स्वागत करने में मशगूल थे, उस दौरान उचक्को ने मौका देखकर पीड़ित के पास से रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। रुपए से भरा बैग गायब होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पीड़ित परिवार ने फौरन शादी के दौरान ली गई वीडियो फुटेज को खंगाल डाला जिसमें उचक्के नजर आ रहे थे। संदेह होने पर पीड़ित परिवार ने वीडियो की फुटेज के आधार पर उचक्को के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया।
आरोप है कि पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने उचक्को को हिरासत में लेकर सुलह समझौता करने का दबाव बनाया। आरोप है कि पुलिस के द्वारा उचक्को से सुलह समझौता करने का प्रपत्र भी तैयार कर दिया गया, परन्तु पीड़ित के इन्कार करने पर उसे रद्द कर दिया।
जिससे क्षुव्ध पुलिस ने पीड़ित परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया गया। घटना से मर्माहत पीड़ित परिवार काफी सदमे में है और पुलिस ने उचक्को के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सिगरा से दूरभाष पर उपरोक्त प्रकरण की जानकारी चाही तो फोन नही उठा।
What's Your Reaction?