वाराणसी के चौकी इंचार्जों पर पुलिस कमिश्नर सख्त

पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश द्वारा यातायात पुलिस लाइन सभागार में कमिश्ररेट वाराणसी के सभी चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर उनके कार्यो की जानकारी ली। उक्त समीक्षा गोष्ठी के दौरान सीपी ने सभी चौकी प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्रों में किये जा रहे कानून व्यवस्था सम्बन्धित कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। चेन/मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने व घटित हुई घटना में जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी किए जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

वाराणसी के चौकी इंचार्जों पर पुलिस कमिश्नर सख्त

पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश द्वारा यातायात पुलिस लाइन सभागार में कमिश्ररेट वाराणसी के सभी चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर उनके कार्यो की जानकारी ली। उक्त समीक्षा गोष्ठी के दौरान सीपी ने सभी चौकी प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्रों में किये जा रहे कानून व्यवस्था सम्बन्धित कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। चेन/मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने व घटित हुई घटना में जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी किए जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। 

जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार दारोगाओं पर एक्शन लिया है। इनमें से तीन चौकी इंचार्ज हैं। इनमें संकट मोचन चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमित शुक्ला और तेलियाबाग चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगदीश राम को सस्पेंड किया गया है, जबकि अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरुण कश्यप को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं आईजीआरएस प्रभारी को भी पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने सभी दारोगाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे चुलबुल पांडेय बनने की जगह काम करने वाले सब इंस्पेक्टर बनें। कमर में पिस्टल खोंसकर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले दारोगा हीरोपंती से बाज आएं। पुलिस चौकी पर हर वक्त एक सब इंस्पेक्टर जनता की फरियाद सुनने वाला होना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow