परिवार नियोजन की सुविधाओं से रूबरू हुये प्रधान, मिली अहम् जानकारी बोले गाँव में सभी को करेंगे जागरूक
परिवार नियोजन की सुविधाओं से रूबरू हुये प्रधान, मिली अहम् जानकारी
बोले गाँव में सभी को करेंगे जागरूक
परिवार नियोजन पर प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
वाराणसी, 12 नवम्बर 2024
परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, इसका बेहतर परिणाम जनपद में देखने को मिल रहा है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी व अस्थायी साधनों को लेकर समुदाय में पहुंच के साथ ही साथ जागरूकता भी बढ़ी है। इस क्रम में सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सभागार अराजीलाइन में समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर परिवार नियोजन पर प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर परिवार नियोजन सेवाओं के साथ ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिले और जनसमुदाय के लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी|
सीएमओ ने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने से मातृ व शिशु मृत्यु-दर में कमी आती है। साथ ही परिवार का सामाजिक व आर्थिक विकास विकास भी होता है। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति व जन-आरोग्य समिति में प्रधानों की भूमिका बहुत ही अहम् है। इसमें प्रधान एक बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है|
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एसीएमओ आरसीएच डॉ एचसी मौर्या ने परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी व अस्थायी साधनों को लेकर समुदाय में पहुंच के साथ ही साथ जागरूकता भी बढ़ी है। नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे (2020-21) एनएफएचएस-5 के अनुसार परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत किसी भी प्रकार के आधुनिक (अस्थायी) विधियों में वाराणसी जनपद की उपलब्धि 60.9 फीसदी है। जबकि एनएफ़एचएस-4 (2015-16) में आधुनिक विधियों में 42.6 फीसदी था। वहीं एनएफ़एचएस-5 के अनुसार ही परिवार नियोजन की किसी भी विधि (स्थायी व अस्थायी) में जनपद की उपलब्धि 72.5 फीसदी है जबकि एनएफ़एचएस-4 में 58.5 फीसदी था।
डॉ मौर्या ने बताया कि अराजीलाइन में कुल पांच बैच में प्रधान व प्रत्येक पंचायत से एक सदस्य का प्रशिक्षण किया जाना है। आगामी दिनों में जनपद में कुल 28 बैच में सभी प्रधान व एक सदस्य का प्रशिक्षण किया जायेगा। ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य योजना तैयार की जायेगी, उसी के अनुरूप कार्य किया जायेगा| प्रशिक्षण के दौरान प्रधानों व सदस्यों ने कहा कि बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण रहा, समय-समय पर इस तरह का प्रशिक्षण होते रहना चाहिए| हम सब मिलकर गाँव के लोगों को जागरूक करेंगे|
प्रशिक्षण में सी 3 संस्था के जिला समन्वयक अनूप राय, ग्राम प्रधान व सदस्य सहित कुल 35 लोग उपस्थित थे|
What's Your Reaction?