प्रयागराज ;- 48 घन्टे के अन्दर डकैती व लूट की घटना का घुरपुर की पुलिस ने किया खुलासा

संगम नगरी प्रयागराज के घुरपुर थानां क्षेत्र करमा में करन ज्वेलरी की दुकान हुई लूट एवं डकैती घटना का खुलासा करते हुए थाना घूरपुर की पुलिस ने एसओजी टीम के मदत से 48 घंटे के अंदर शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

प्रयागराज ;- 48 घन्टे के अन्दर डकैती व लूट की घटना का घुरपुर की पुलिस ने किया खुलासा


सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना का घूरपुर पुलिस ने किया खुलासा

लूट करने वाले गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

लूट का पायल बिछिया सहित अन्य गहने बरामद

5 अगस्त को सराफा व्यापारी के साथ हुई थी लूट 

DCP विवेक चन्द्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।


एंकर...संगम नगरी प्रयागराज के घुरपुर थानां क्षेत्र करमा में करन ज्वेलरी की दुकान हुई लूट एवं डकैती घटना का खुलासा करते हुए थाना घूरपुर की पुलिस ने एसओजी टीम के मदत से 48 घंटे के अंदर शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा अपराधियो गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये कड़े निर्देश के कड़ी में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार के निर्देश के क्रम मेंएसीपी कौंधियारा विवेक कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने बीते 5 अगस्त 24 को पीड़ित करन सोनी द्वारा स्वयं की दुकान में हुईं लूट के सम्बंध दिए गए प्रार्थना पत्र के संबंध में 282/24 धारा 310(2)317(3) में दर्ज के बाद    वे मामले को गंभीरता लेते हुए उन्होंने एसओजी पुलिस के साथ रातों दिन जाँच एवं आरोपीयो की तलाश में जुट गये  इसी बीच आज करीब चार बजे खास सूचना शामिल चार शातिर   चोरों को परेट ग्राउंड हवाई पट्टी पास गांव चौकठा से गिरफ्तार कर लिया।सघन पूछताछ में पुलिस ने आरोपी सूरज पुत्र इन्दजीत कफटुआ करछना प्रयागराज उम्र 22 वर्ष व समीर पुत्र करन ग्राम करदहा करछना प्रयागराज 19 वर्ष व विशाल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी खटगिया घुरपुर व अनूप भारतीया पुत्र तरौल करछना प्रयागराज के कब्जे से 41 जोड़ी बिझिया 06 जोड़ी पायल, तीन नथिया सोने की लाकेट दो बाइक एवं5630 रुपये आदि बरामद करने के बाद आगे कार्यवाही में उनके द्वारा की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow