प्रयागराज ;- अधिवक्ता बुआ की हत्या की सुपारी देने वाला भतीजा सहित 2 बदमाश गिरफ्तार
शंकरगढ (शंकरगढ ) एसओजी यमुनानगर और शंकरगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपनी ही सगी अधिवक्ता बुआ की हत्या की सुपारी देने वाले भतीजे सहित दो शातिर बदमाशों को शंकरगढ रेलवे के पास से किया गिरफ्तार।
प्रयागराज ;अधिवक्ता बुआ की हत्या की सुपारी देने वाला भतीजा सहित 2 बदमाश गिरफ्तार
यमुनानगर एसओजी यूनिट और शंकरगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सुपारी डेढ़ लाख नगद,2 अवैध तमंचा,4 कारतूस,1 मोबाइल बाइक भी बरामत
शंकरगढ (शंकरगढ ) एसओजी यमुनानगर और शंकरगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपनी ही सगी अधिवक्ता बुआ की हत्या की सुपारी देने वाले भतीजे सहित दो शातिर बदमाशों को शंकरगढ रेलवे के पास से किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एवं सहायक आयुक्त बारा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज कुमार सिंह एवं एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे शंकरगढ के पास से जमीनी विवाद में अधिवक्ता छविराज कुमारी की हत्या की सुपारी देने वाला सगा भतीजा एवं दो शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार।
बता दे कि अधिवक्ता छविराज कुमारी के पिता एवं भाई से 35 बीघा में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चला आ रहा है। छविराज कुमारी एक अधिवक्ता है जो प्रयायराज में रहती हैं,अपने पिता व दूसरे नम्बर के भाई रत्नाकर के साथ मिलकर दूसरे भाई कमलाकर के हिस्से की जमीन को नही दे रही हैं। जिससे कमलाकर सिंह का पुत्र बुद्धराज परेशान होकर अपनी बुआ की हत्या की साजिश रचने लगा,क्योकि कमलाकर सिंह को जमीन में हिस्सा देने के लिए छविराज कुमार ही अपने पिता और दूसरे भाई रत्नाकर सिंह को रोकती है और जमीन में खुद हिस्सा लेना चाहती है।
जिससे नाराज होकर छविराज कुमारी का भतीजा बुद्धराज अपनी बुआ की हत्या की साजिश में अपने दोस्त रोहित कुमार पुत्र मंगलदास केसरवानी निवासी जारी बाजार थाना कौंधियारा को मिलाया और गैंगेस्टर अपराधी भूमिराज सिंह ग्राम डीहा उपरहार थाना करछना को 2 लाख रुपए में अपनी बुआ की हत्या की सुपारी तय किया। जिसमे बुद्धराज ने 50 हजार एडवांस के तौर पर देकर अपनी बुआ की पहचान करवाई लेकिन भूमिराज ने कहा कि जब तक पूरा 2 लाख रुपए नही मिल जाते तब तक काम नही होगा। इस दौरान बुद्धराज ने अपने दोस्त रोहित केसरवानी के साथ शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। जैसे ही बुद्धराज ने छविराज कुमारी की हत्या की सुपारी लेने वाले भूमिराज को दिया उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा तीनो अपराधियो को रंगेहाथ सुपारी के रुपए व दो अदद तमंचा चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?