प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य शुरू
वाराणसी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य, बाल विकास विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र० द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है और कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण भी प्रदान कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य शुरू
वाराणसी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य, बाल विकास विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र० द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है और कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण भी प्रदान कर दिया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में समस्त आईसीडीएस सुपरवाइजर का अभिमुखीकरण किया गया और उन्हें लाभार्थियों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वेबसाइड पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की लागिन आई०डी० बना दीगयी है
और सुपरवाइजरो की आई०डी० बनाने का कार्य किया जा रहा है। सुपरवाइजरो की आई0डी0 बनने के उपरान्त पहले चरण में पूर्व में किये गये आवेदन पत्रो के अग्रसारण एवं भुगतान की कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान में जनपद में लगभग 4000 लाभार्थियों का सत्यापन लम्बित है। पोर्टल सुचारू रूप से संचालित हो जाने पर इस कार्य में तेजी से
प्रगति लायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया है कि लागिन आई०डी० अप्रूव होने के बाद लाभार्थियों की सूची पोर्टल से डाउनलोड कर उनका स्थलीय सत्यापन करते हुए आवेदन पत्र एक सप्ताह में अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?