20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगवानी को काशी तैयार

20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगवानी को काशी तैयार

20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगवानी को काशी तैयार
********** 
 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, जनसभा भी होगी
********** 
बाबतपुर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता
********** 
 शंकर नेत्रालय व वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा लोकार्पण
**********
दोपहर 3 बजे सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री की आयोजित होगी जनसभा


*****-****
वाराणसी, 11 अक्टूबर:- आगामी 20 अक्टूबर को काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन  होगा। यहां भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा । ढ़ोल-नगाड़े बजाए जायेंगे। पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की जाएगी।


इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी  सड़क मार्ग से नगर की ओर प्रस्थान करेंगे। रिंग रोड पर स्थित शंकर नेत्रालय जाएंगे, जहां उत्तर भारतीयों के लिए बने आंख के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे और नेत्रालय से जुड़े विशिष्ट जनों से संवाद भी करेंगे । इसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा में लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा स्टेडियम) का उद्घाटन करेंगे और बाबतपुर टर्मिनल बिल्डिंग फाउंडेशन के शिलान्यास सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 
प्रधानमंत्री मोदी  सिगरा स्टेडियम में अपरान्ह 3:00 जनसभा को सम्बोधित करेंगे जिसमें वाराणसी जिले और महानगर के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होंगे।  जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे और अपने यात्रा कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।


क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत और जनसभा की सफलता के लिए वाराणसी जिला और महानगर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। इसके तहत विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर काशी में उत्साह का माहौल है और भाजपा कार्यकर्ता उनकी अगवानी के लिए बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow