प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कोरोना से बचने की दी सलाह, काशी के लोगो ने सुनी मोदी के मन की बात जाने क्या की है मन की बात
आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने वाराणसी स्थित कैंम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कोरोना से बचने की दी सलाह, काशी के लोगो ने सुनी मोदी के मन की बात जाने क्या की है मन की बात
मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का और ज्यादा रखें ध्यान: पीएम मोदी******
भाजपा जनों ने सुनी मन की बात
******
वाराणसी 25 दिसम्बर:- प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 96वें एवं 2022 के अंतिम संस्करण को भाजपा जनों ने सुना और आत्मसात करने का संकल्प लिया।
आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालू" ने कार्यकर्ताओं संग कैम्प कार्यालय पर सुनी 'मन की बात"
******
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें किया नमन
***********
आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने वाराणसी स्थित कैंम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना।
मन की बात कार्यक्रम के पश्चात आयुष मंत्री ने कैम्प कार्यालय पर ही भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती के अवसर पर महापुरुष द्वय के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।
मन की बात सुनने वालों में गौरव राठी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर,संतोष सैनी, आदि प्रमुख रहे।
"मन की बात में पीएम मोदी ने 2022 की उपलब्धियों का जिक्र किया और 2023 की चुनौतियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सावधान रहने की हिदायत भी दी। पीएम ने कहा, 'आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी।
'मन की बात' में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपे को उनकी जयंती पर याद किया। पीएम ने कहा, 'आज हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी का जन्मदिन भी है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है।
पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले ही मैं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के लिए गोवा में था। इसमें 40 से ज्यादा देशों के डेलिगेट्स शामिल हुए और यहां 550 से अधिक साइंटिफिक पेपर्स प्रजेंट किए गए। भारत सहित दुनियाभर की करीब 215 कंपनियों ने यहां एग्जिबिशन में अपने प्रोडक्टस को डिस्प्ले किया। चार दिनों तक चले इस एक्सपो में एक लाख से भी अधिक लोगों ने आयुर्वेद से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को एंजॉय किया। आयुर्वेद कांग्रेस में भी मैंने दुनिया भर से जुटे आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के सामने एविडेंस बेस्ड रिसर्च का आग्रह दोहराया।
कैंट विधानसभा के दिशा कान्वेंट स्कूल में भाजपा महिला मोर्चा ने सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात
******
कैंट विधानसभा के दिशा कान्वेंट स्कूल स्थित बूथ संख्या 59 पर भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया के नेतृत्व में पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना।
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि 2025 तक भारत को टीवी रोग से मुक्त कराना है। कहा कि ब्रेस्ट कैंसर मरीजों में 75 प्रतिशत मृत्यु दर में कमी आई है जिसका श्रेय टाटा मेमोरियल सेंटर को जाता है।
'नमामि गंगे' के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी परंपरा और संस्कृति का मां गंगा से अटूट नाता है। ऐसे में सदियों से कल-कल बहती मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । इसी उद्देश्य के साथ, आठ साल पहले, हमने, ‘नमामि गंगे अभियान’ की शुरुआत की थी ।" हम सभी के लिए यह गौरव की बात है, कि, भारत की इस पहल को, आज, दुनियाभर की सराहना मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र ने ‘नमामि गंगे’ मिशन को ईकोसिस्टम को रीस्टोर करने वाले दुनिया के टॉप टेन इनिशिएटिव्स में शामिल किया गया है।
'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ आज हर भारतीय के मन में रच-बस चुका है। साल 2014 में शुरू हुआ ये कार्य जन आंदोलन का रुप ले चुका है।
मन की बात सुनने वालों में पूजा पांडेय, कविता आनंद, स्नेहा, मीनाक्षी सिंह, नंदिनी, सुमन, मंजू, मनोरमा,चंदा, अंजलि, काजल,पूजा, बबीता, सुरभी, छाया, गीता, गुड़िया आदि प्रमुख रही
25/12/2022रविवार सुबह11बजे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित मा०मोदी जी द्वारा सम्बोधित(मन की बात) का आयोजन लंका स्थित श्री मालवीय जी चौराहे पर *भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में हुआ।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी ,व पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन बड़े धूम धाम से आज लंका पे माल्यार्पण करके मनाया गया।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फिर एक बार दूर सुदूर क्षेत्रो के बारे में जानकारी सांझा किये छुट्टीयो में सभी घूमने वाले नागरिकों से अपील किये की खूब घूमे लेकिन सुरक्षा का एहतियात बरते। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अशोक पांडेय प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विशिष्ट अतिथि श्री जगन्नाथ ओझा मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री अनुप जायसवाल, संचालन श्री मिठाई लाल यादव महानगर मंत्री पिछड़ा मोर्चा,धन्यवाद ज्ञापन श्री धर्मेन्द्र यादव ने किये ।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री मंगलेश जायसवाल ,श्री धीरेंद्र शर्मा,जयकिशन गुप्ता,श्री मनीष चौरसिया श्री अम्बरीष जायसवाल जी श्री गोपाल सिंह जी श्री दीपक पांडेय श्री दिनेश चंद्र अरोड़ा श्री संदीप चतुर्वेदी डॉ एस०बी० सिंह श्री शंकर जायसवाल श्री दिलीप यादव श्री राजेन्द्र यादव ,गप्पू जी,सोनू जी,प्रदीप जी,पप्पू जी,तमाम कार्यकर्ता बंधु ।कार्यक्रम में मुख्यरूप शामिल हुए।
What's Your Reaction?






